MP East Zone Electricity Distribution Company: अरविंद चौबे को मुख्य अभियंता जबलपुर क्षेत्र की कमान
चौबे मुख्य महाप्रबंधक वाणिज्य के पद पर कार्यरत थे।
By Mukesh Vishwakarma
Edited By: Mukesh Vishwakarma
Publish Date: Sat, 02 Jul 2022 08:04:53 AM (IST)
Updated Date: Sat, 02 Jul 2022 08:04:53 AM (IST)

जबलपुर, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत मुख्य अभियंता जबलपुर क्षेत्र के पद पर अरविंद चौबे को पदस्थ किया गया है । आरके स्थापक के सेवानिवृत्त होने पर यह पद रिक्त हुआ था। चौबे मुख्य महाप्रबंधक वाणिज्य के पद पर कार्यरत थे।
अनिल अग्रवाल मुख्य महाप्रबंधक (भंडार एवं क्रय) को मुख्य महाप्रबंधक वाणिज्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जबकि वीके जैन के सेवानिवृत्त हो जाने पर मुख्य महाप्रबंधक ओएडंएम पद का अतिरिक्त प्रभार संजय भागवतकर मुख्य महाप्रबंधक (कार्य) को सौंपा गया है।
मुख्य अभियंता आर के स्थापक एवं मुख्य महाप्रबंधक वीके जैन को विदाई
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के मुख्य अभियंता जबलपुर क्षेत्र आरके स्थापक एवं मुख्य महाप्रबंधक संचालन संधारण वीके जैन को सेवानिवृत्त होने पर कारपोरेट कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने दोनों अधिकारियों को साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने दोनों अधिकारियों की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं ।
विदाई कार्यक्रम में कंपनी के कारपोरेट कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी नीता राठौर मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन एवं प्रशासन), संजय भागवतकर मुख्य महाप्रबंधक (कार्य), अनिल अग्रवाल मुख्य महाप्रबंधक (भंडार एवं क्रय), अरविंद चौबे मुख्य महाप्रबंधक (वाणिज्य), मुकुल मेहरोत्रा मुख्य वित्तीय अधिकारी, विपिन धगट चीफ (सी एस एंड ए), जी डी वासनिक मुख्य अभियंता (प्रवर्तन), अशोक धुर्वे मुख्य अभियंता रीवा क्षेत्र एवं विवेक चंद्रा हेड (आईटी) उपस्थित रहे।