Chief Minister Tirth Darshan Scheme : जगन्नाथपुरी तीर्थ जाने के लिए जबलपुर रेलवे स्टेशन से कल सुबह जाएगी ट्रेन
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जगन्नाथ पुरी तीर्थ स्थान जाने वाली ट्रेन सात अक्टूबर को प्रात: 3:55 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आएगी और प्रात: 4:10 बजे जाएगी। मंदिर दर्शन एवं यात्रा के समय मास्क लगाना अनिवार्य है।
By Mukesh Vishwakarma
Edited By: Mukesh Vishwakarma
Publish Date: Thu, 06 Oct 2022 08:02:35 AM (IST)
Updated Date: Thu, 06 Oct 2022 11:08:49 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जगन्नाथ पुरी तीर्थ स्थान जाने वाली ट्रेन सात अक्टूबर को प्रात: 3:55 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आएगी और प्रात: 4:10 बजे जाएगी। प्रभारी अधिकारी ने कहा है कि जिन यात्रियों को टिकट प्राप्त होती है, वे यात्री यात्रा के समय अपना मूल आधार कार्ड, कोविड वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छाया प्रति अनिवार्य रूप से अपने पास रखें। मंदिर दर्शन एवं यात्रा के समय मास्क लगाना अनिवार्य है।
जबलपुर से पुणे जाने वाली स्पेशल ट्रेन 9 और 16 अक्टूबर को रहेगी रद
त्यौहार सीजन में रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाकर यात्रियों को राहत दे रहा है, वहीं इन दिनों कई ट्रेनों को रद भी किया जा रहा है, जिससे यात्रियों की समस्या बढ़ गई है। अब जबलपुर से पुणे के बीच चलने वाले स्पेशल ट्रेन को 9 और 16 अक्टूबर को रद कर दिया गया है। रेलवे के मुताबिक सोलापुर मंडल में पटरियों की मरम्मत नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते तीन रेलगाड़ियां को रद किया गया है। इसमें गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के साथ गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर ट्रेन को 10 और 17 अक्टूबर को रद किया गया है। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 22172 रानी कमलापति-पुणे हमसफर एक्सप्रेस 8 और 15 अक्टूबर को और पुणे-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस को 9 और 16 अक्टूबर को रद किया गया है।