
Jabalpur News : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। बच्चों, अब सेहत कैसी है... किसी को कोई परेशानी तो नहीं है...? नहीं मामा जी... हम सब अच्छे हैं... यह संवाद हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उन बच्चों के बीच के जो जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित थे। इन बच्चों का उपचार व आपरेशन मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अंतर्गत शासकीय खर्च पर कराया गया। जिला प्रशासन व इंडियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा कुचैनी परिसर में आयोजित ‘थैंक्यू मामाजी’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने योजना से लाभांवित बच्चों व उनके अभिभावकों से बातचीत की। मुख्यमंत्री निर्धारित समय से करीब दो घंटे विलंब से पहुंचे। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि खुब पढ़ो लिखो, खेलो कूदो और देश के अच्छे नागरिक बनो। संक्षिप्त उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं। इसलिए बच्चों की सेवा भगवान की पूजा के बराबर है। जब जन्म के समय या बाद में यह पता चलता है कि बच्चे को दिल की बीमारी है तो चिंता होती है। आज मुझे प्रसन्नता है कि अकेले जबलपुर में 199 बच्चे हैं, जिनका मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत अप्रैल 2021 से अब तक उपचार हुआ। सीएम ने इस कार्य में सहभागिता के लिए डाक्टरों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
मेट्रो हास्पिटल में 550 बच्चों का आपरेशन-
मुख्यमंत्री ने बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हास्पिटल में 550 ऐसे बच्चों का आपरेशन करने पर शुभकामनाएं दीं जो ह्दय संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। उन्होंने हास्पिटल प्रबंधन की सराहना की। इस दौरान सीएम ने बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर केएल उमा महेश्वर, डाक्टर सुदीप चौधरी, डाक्टर सुनील जैन और अस्पताल के डायरेक्टर राजीव बड़ेरिया को स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष व कलेक्टर सौरभ के सुमन समेत तमाम जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।