Good News In Jabalpur : चित्रकूट एक्सप्रेस अब एलएचबी रैक के साथ चलेगी, पढ़ें पूरी खबर
Good News In Jabalpur : 15205 लखनऊ-जबलपुर एक्सप्रेस 21 मई से लखनऊ और 15206 जबलपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 22 मई से जबलपुर से होगी रवाना
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Thu, 18 May 2023 06:59:16 AM (IST)
Updated Date: Thu, 18 May 2023 06:59:16 AM (IST)
Good News In Jabalpur : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली लखनऊ एक्सप्रेस अब आधुनिक कोचों के साथ चलेगी। इस ट्रेन में एक रैक अब एलएचबी कोच का लगेगा, जो यात्रियों को सबसे सुरक्षित और आरामदायक सफर कराएगा। गाड़ी संख्या 15205/15206 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस को रेलवे अब एलएचबी कोच के रैक से चलाएगा। यह ट्रेन 04 आईसीएफ रैक के साथ संचालित की जा रही है, जिसमें जल्द ही शेष तीन रैक में भी एलएचबी होंगे।
  जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने बताया कि लोगों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ट्रेन 15205 लखनऊ-जबलपुर एक्सप्रेस 21 मई से लखनऊ स्टेशन से और ट्रेन 15206 जबलपुर-लखनऊ एक्सप्रेस में 22 मई से जबलपुर स्टेशन से चलेगी। इसमें 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य श्रेणी एवं 1 जनरेटर कार, 1 एसएलआरडी सहित कुल 21 एलएचबी कोच रहेंगे।