जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना के कमजोर होते ही शहर को अनलाक कर दिया गया है। चेंबर पदाधिकारी व व्यापारियों की मांग पर कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने अनलाक के आदेश में संशोधन करते हुए दाएं-बाएं के नियम के आधार पर सभी दुकान, प्रतिष्ठान खोलने की छूट भी दे दी है। व्यापारियों ने भी आदेश पर अमल किया और शुक्रवार को शहर में एक (बाएं) तरफ की दुकान, प्रतिष्ठान खोलकर व्यापार किया। नजारा यह रहा कि पहले दिन न सिर्फ मुख्य बाजार क्षेत्र बड़ा फुहारा, कमानिया, कोतवाली सराफा, मुकादम गंज बल्कि कम भीड़ भाड़ क्षेत्र घमापुर, चुंगीचौकी, अधारताल, गढ़ा में भी आदेश का पालन करते हुए व्यापारियों ने दिन के हिसाब से बाएं तरफ की दुकानों के खोलकर खरीद-फरोख्त की।
हालांकि कुछ व्यापारी जरुर कमाई के चक्कर में दुकानों की आधी शटर खोलकर व्यापार करते हुए आदेश की अवहेलना करते दिखे। कोरोना की तीसरी लहर को न्यौता देती कोतवाली में ऐसी ही एक बर्तन दुकान सील कर दी गई है। जबकि प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकान संचालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। इसी तरह सघन बाजार क्षेत्र गल्ला मंडी में दाएं-बाएं के नियम को दरकिनार कर एक साथ दुकान खोलने पर सात दुकानदारों के खिलाफ भी धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
आधी शटर खोलकर बेच रहे थे बर्तन, कपड़े: आदेश का पालन कराने कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन और पुलिस की टीम शहर का भ्रमण करती रहीं। कोतवाली क्षेत्र में सुबह प्रशासन एवं पुलिस की सयुंक्त टीम ने निर्धारित क्रम का उल्लंघन कर खोली गई बर्तन की दुकान सील कर दी। नायब तहसीलदार आधारताल संदीप जायसवाल के अनुसार बर्तन कार्नर नाम की बर्तन दुकान के संचालक के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई गई है। इसके अलावा गल्ला मंडी की दो दुकान, आयुष जैन किराना, तारिक ट्रेडर्स, श्रीजी फैंसी कपड़े एवं दो अन्य दुकानें के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई। दुकान संचालक आधी शटर खोलकर व्यापार करते मिले। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार अधारताल राजेश सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता भी मौजूद रहे।
खुला पर बंद सा रहा नजारा: एक दिन बाएं की तरफ की और दूसरे दिन दाएं तरफ की दुकानें खोलने के फार्मूले से शहर की तस्वीर भी बदली रही। बाजार खुला होने के बावजूद बंद नजर आया। लोगों की भीड़ भी नियंत्रित रही। प्रशासनिक, पुलिस और नगर निगम की टीम भी नियमों का पालन कराने शहर भ्रमण करती रहीं और एनाउंसमेंट कर कोरोना संक्रमण को रोकने जारी गाइडलाइन का पालन कराने की हिदायत देती रही।
मोबाइल दुकानों पर नियम दरकिनार, उमड़ी भीड़:अनलाक में सबसे ज्यादा भीड़ नौदराब्रिज स्थिति मोबाइल दुकानों में देखने मिली। मोबाइल खरीदने यहां लोगों की अच्छी खासी भीड़ रही। यहां न तो दो गज की शारीरिक दूरियों की परवाह किसी को थी न सैनिटाइजेशन की। छोटी-छोटी दुकानों में क्षमता से ज्यादा लोग घुसे रहे। आधी सड़क पार खड़े किए वाहन भी आवागमन में परेशानी पैदा करते रहे।
-----------
ये है दाएं-बाएं के नियम:
- पूर्व से पश्चिम की तरफ
बाएं तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी
दाएं तरफ की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खोली जा सकेंगी।
- उत्तर से दक्षिण की तरफ
बाएं तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी
दाएं तरफ की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खोली जा सकेंगी।
- एक तरफ की दुकानें
जहां एक ही तरफ दुकानें हैं वह एक दिन बंद और एक दिन खोली जा सकेंगी।