जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अनलाक हुए जबलपुर में दुकानों को खोलने के लिए दाएं-बांए का फार्मूला अपना जा रहा है। कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। जिसके तहत शनिवार को दाएं तरफ की दुकानों खोली जानी थी। लेकिन व्यापारियों में भ्रम और कमाई के चक्कर में आदेश की अवहेलना की जा रही है। जिसके कारण आए दिन पुलिस, प्रशासन और व्यापारियों के बीच टकराव के हालात बन रहे हैं। शनिवार को भी घमापुर कांचघर में पुलिस और व्यापारियों के बीच दुकान खोलने को लेकर झड़प भी हो गई। दाएं-बाएं के नियम के तहत शनिवार को दाएं तरफ की दुकानें खुलनी थी। लेकिन कुछ व्यापारी बाएं तरफ की दुकानें भी खोल ली। घमापुर पुलिस जब समझाइश देने पहुंची तो व्यापारी सड़क पर आकर विरोध करने लगे। थोड़ी ही देर में मामला गरमा गया। हालांकि बाद में पुलिस की समझाइश के बाद वे मान गए।
आदेश का उल्लंघन करने पर 21 दुकान मालिकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज: पुलिस भी कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने सख्ती अपना रही है। शनिवार को अनलाक के आदेश का उल्लंघन करने पर कोतवाली, और अधारताल के 21 दुकानदारों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किया। नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल ने बताया कि आधारताल क्षेत्र की सात दुकानों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई। ये सभी दुकानें दाएं-बाएं फार्मूले के मुताबिक आज उनका क्रम नहीं होने के बावजूद खुली पाई गई । इन दुकानों में पाठक जूस सेंटर, सान्या सौन्दर्य प्रसाधन, डेली नीड्स, ओम कंस्ट्रक्शन ट्रेडर्स, साहू साड़ी, साहू किराना एवं सेजल बैंगल स्टोर्स शामिल हैं। इसी तरह कोतवाली एवं लार्डगंज थाना क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई में चौदह दुकानों पर धारा 188 के प्रकरण दर्ज किये गए हैं। आदेश का उल्लंघन करने पर मछरहाई स्थित आशू गारमेंट्स, शंकर घी भंडार के पास स्थित तनवे साड़ी सेंटर, निवाडगंज स्थित सचिन किराना एवं नितिन किराना स्टोर्स, निर्मल सागर क्लॉथ स्टोर्स, सूर्या होटल के सामने स्थित भवानी जनरल स्टोर्स एवं सुपर मार्केट गंजीपुरा स्थित अजंता इलेक्ट्रिकल्स के अलावा चाय-नाश्ता, पान, पूजन सामग्री, किराना, जूते-चप्पल और हार्डवेयर सामग्री की दुकान मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।