नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना 26 मई को हुई थी। छात्रा रोजाना की तरह महानद्दा स्थित जिम में व्यायाम करने गई थी। वापसी के दौरान, राधा स्वामी सत्संग भवन के पास एक युवक ने उसे रोक लिया।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि युवक का नाम अतुल सचान है। उसने जबरन उससे बात करने की कोशिश की और दोस्ती करने का दबाव बनाया। छात्रा को संभलने का मौका नहीं मिला और आरोपित ने उसका हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर उसने धक्का देकर छात्रा को गिरा दिया, जिससे वह घायल हो गई।
यहीं नहीं, आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसने किसी से इस घटना का जिक्र किया तो वह उसके घरवालों और मोहल्ले वालों को देख लेगा। यहां तक कि जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया।
छात्रा घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई। शुरुआत में परिजनों ने लोकलज्जा और बदनामी के डर से उसे चुप रहने के लिए कहा। परिजनों ने आरोपी को चेतावनी देने का विचार किया, लेकिन किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई।
इस घटना के बाद से छात्रा डरी-सहमी रहने लगी। उसे स्कूल, कोचिंग और बाहर कहीं भी जाने में डर लगने लगा। आरोपित की धमकी से वह तनाव में रहने लगी। पढ़ाई पर इसका गहरा असर पड़ा। धीरे-धीरे उसकी मानसिक स्थिति भी बिगड़ने लगी, जिससे परिजन परेशान हो गए। लगभग दो महीने बाद, परिजन छात्रा को लेकर गोरखपुर थाने पहुंचे और आरोपी अतुल सचान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।
इसे भी पढ़ें- देवास में इंदौर-बैतूल हाईवे पर पेड़ से टकराई कार, तीन लोगों की मौत