अतुल शुक्ला, जबलपुर नईदुनिया। रेलवे अपनी जमीन का उपयोग अब कोच रेस्टोरेंट खोलने के लिए के लिए भी करेगा। इससे न सिर्फ रेलवे की आय बढ़ेगी बल्कि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के साथ शहर के लोग भी इन रेस्टारेंट में बैठकर खाना खा सकेंगे। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल ने इसके लिए जबलपुर समेत मदनमहल रेलवे स्टेशन, कटनी के केएमजेड स्टेशन, सतना और रीवा स्टेशन को चुना है।
अप्रैल माह तक तक खुल सकता है: कोच रेस्टोरेंट खोलने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ली है। रेलवे स्टेशन के बाहर जमीन तय कर कोच रेस्टोरेंट की डिजाइन भी तैयार कर ली गई है। संभवत: अप्रैल माह तक इन रेस्टारेंट को यात्री और आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
प्रदेश में पहली बार पांच रेस्टारेंट एक साथ खुलेंगे: जबलपुर रेल मंडल का दावा है प्रदेश में पहली बार रेलवे, स्टेशन के बाहर कोच रेस्टोरेंट खोलने जा रहा है। इससे पहले आसनसोल रेलवे स्टेशन पर कोच रेस्टोरेंट खोला गया था, लेकिन वह बहुत छोटे स्तर पर था। जबकि जबलपुर मंडल का कमर्शियल विभाग जबलपुर के प्लेटफार्म 6 के बाहर कोच रेस्टोरेंट के लिए जमीन निजी कंपनी को दी गई है। इसके साथ ही मदनमहल के प्लेटफार्म 3 के बाहर सर्कुलेशन एरिया में ही कोच रेस्टोरेंटखोले जाएगा।
रेलवे को साल में मिलेंगे 50 लाख: पांच कोच रेस्टोरेंट के लिए अपनी जमीन देने पर रेलवे इससे साल में 50 लाख स्र्पये की कमाई करेगा। इतना ही नहीं मंडल ने जिन पांच स्टेशनों को कोच रेस्टोरेंट के लिए चयनित किया है, उनमें कटनी छोटा है, लेकिन इससे रेलवे को जबलपुर से ज्यादा आय होगी। कटनी से रेलवे को साल में 18 लाख स्र्पय किराया मिलेगा तो वहीं जबलपुर से उसे 8 लाख स्र्पये का सालाना किराया मिलेगा। मदनमहल रेलवे स्टेशन से 8 लाख 20 हजार, सतना से 16 लाख और रीवा से तकरीबन 6 लाख स्र्पय का किराया मिलेगा।
कोच के अंदर-बाहर एक साथ 50 लोग खा सकेंगे खाना: कोच की डिजाइन रेलवे ने तय कर दी है। इसके लिए प्राथमिक तौर पर जनरल कोच का चयन किया गया है। इस कोच को रेस्टारेंट में बदलने का काम रेस्टोरेंट खोलने वाली कंपनी करेगा। हर स्टेशन पर एक-एक कोच रखा जाएगा। एक कोच के अंदर 10 केबिन होंगे, जिसमें एक साथ 40 और बाहर 10 लोगों के बैठने की जगह होगी। इतना ही नहीं कोच की डिजाइन रेलवे के यादगार पलों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। कोच के बाहर गार्डर भी तैयार किया जाएगा।
रेलवे की सालाना आय हाेगी:
- जबलपुर से लगभग 8 लाख
- मदनमहल से लगभग 8 लाख
- केएमजेड से 18 लाख
- सतना से 16.5 लाख
- रीवा से 6 लाख
जमीन:
- जबलपुर, मदनमहल और कटनी में साढ़े 13 सौ वर्ग फीट
- रीवा और सतना में साढ़े 12 सौ वर्ग फीट
- इसके अलावा रेलवे स्टेशन का सर्कुलेशन एरिया होगा
कोच:
- मंडल के पास कंडम 12 कोच हैें
- इनमें एसी और जनरल दोनों है
- कंपनी को जो भी कोच चाहिए, रेलवे देगा
- कोच को रेस्टोरेंट में कंपनी तैयार करेगी
वर्जन-
जबलपुर समेत मदनमहल, केएमजेड(कटनी), सतना, रीवा में कोच रेस्टोरेंट के लिए जमीन और कोच तय कर दिए हैं। इसकी डिजाइन भी फाइनल हो गई है। जिस जमीन पर कोच रेस्टोरेंट खुलना है, वहां पर कोच रख दिए जाएंगे, डिजाइन, रेस्टोरेंट खोलने वाली कंपनी ही तैयार करेगा।
विश्वरंजन, सीनियर डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल