जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराए कंटेनर में आग लगने से जिंदा जले परिचालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना नागपुर-जबलपुर हाईव पर निगरी के पास सोमवार सुबह करीब चार बजे की है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, जिसके बाद कंटेनर में फंसे कंडेक्टर का शव बाहर निकाला गया। परिचालक के शव का अधिकांश हिस्सा आग से जल चुका था। हादसे में कंटेनर चालक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बरगी थाना प्रभारी रीतेश पांडेय ने बताया कि सोमवार तड़के निगरी गांव के पास हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। जहां मोहम्म्द सादाब 22 वर्ष निवासी भिडिलिया थाना बिथरी चैनपुर जिला बास बरेली उत्तरप्रदेश घायल अवस्था में मिला। उसने बताया कि वह वसना कंपनी के कंटेनर एनएल 01 एबी 7488 का चालक है।
24 सितंबर को अपने चचेरे छोटे भाई मोहम्मद अरमान 20 वर्ष निवासी भिडिलिया थाना बिथरी चैनपुर के साथ कंटेनर में मसाला लेकर उड़ीसा से पटना बिहार जा रहा था। वह घटनास्थल पर पहुंचा तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक एमपी 20 एचबी 8833 से कंटेनर टकरा गया। टक्कर लगते ही कंटेनर के केबिन में आग लग गई। उसने किसी तरह कूदकर जान बचाई परंतु चचेरा भाई अरमान कंटेनर में फंस गया। वह आग में जिंदा जल गया जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि कंटेनर में मसाला लोड है तथा ट्रक में खली चूनी। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया। लोड ट्रक लेकर वह कटनी जा रहा था। नींद लगने के कारण सड़क किनारे ट्रक खड़ाकर वह सो गया था।
नींद लगने की संभावना-
बरगी थाना प्रभारी पांडेय ने बताया कि ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था। हाईवे पर अन्य वाहनों के आवागमन के लिए पर्याप्त जगह थी। उन्होंने बताया कि संभवत: कंटेनर चालक को नींद का झोंका आ गया था, जो हादसे की वजह बन गया। उन्होंने कहा कि कंटेनर चालक से पूछताछ की जाएगी।