जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि Jabalpur BSNL News। कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने आवश्यक सेवाओं को छोडकर सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। इनमें केंद्रीय कार्यालय भी शामिल हैं। बावजूद इसके दूरसंचार निगम का न सिर्फ कार्यालय खुल रहा है बल्कि सभी कर्मचारियों को कार्यालय भी बुलाया जा रहा है।
नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकाम एंप्लाइज यूनियन के जिला सचिव वैभव साहू ने बताया कि आंबेडकर चैक स्थित दूरसंचार निगम के कार्यालय में आदेशों को दरकिनार कर सभी कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने आवश्यक सेवा वाले कार्यालयों में सीमित कर्मचारी बुलाने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं भोपाल स्थित कार्यालय से भी स्पष्ट आदेष हैं कि स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करना है। इसके बावजूद यहां के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। विपरीत परिस्थितियों में दूरसंचार की जो सेवाए हैं उन्हें संचालित करने के लिए 25 फीसद स्टाप पर्याप्त है, लेकिन पूरे स्टाफ को बुलाकर काम कराया जा रहा है।
350 कर्मचारी हर दिन दफ्तर पहुंच रहे: बीएसएएल के 220 स्थायी और ठेका के मिलाकर करीब 350 कर्मचारी हर दिन दफ्तर पहुंच रहे हैं। श्री साहू ने बताया कि अधिकारियों ने जिला प्रशासन को अंधेरे में रखकर 15 अप्रैल को पत्र भेजकर सभी कर्मचारियों को कार्य में आने की छूट मांगी है। यही वजह है कि मुख्यालय के साथ अनुभाग कार्यालयों में लोग कोरोना पाजिटिव हो रहे हैं। बावजूद इसके अनुभाग बंद नहीं किये जा रहे और न ही कार्यालयों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बढते प्रभाव को देखते हुए कर्मचारी भी भयभीत हैं लेकिन अधिकारियों के आदेश के कारण उन्हें कार्यालय में उपस्थित होना पड रहा है। इसलिए कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से उचित निर्णय लेने की मांग की है।
वर्जन
दूरसंचार अत्यावश्यक सेवाओं में आता है। इसीलिए सभी स्टाप को बुलाया जा रहा है ताकि सेवा प्रभावित होने पर उनकी मदद ली जा सके, लेकिन इन सबके बीच गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
राकेश सोनी, जीएम दूरसंचार विभाग