Coronavirus in Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में फिर मिला काेरोना वायरस संक्रमित मरीज
Coronavirus in Jabalpur: नागरिकों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने की सलाह।
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Thu, 30 Mar 2023 10:57:59 AM (IST)
Updated Date: Thu, 30 Mar 2023 11:27:48 AM (IST)
Coronavirus in Jabalpur: जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले में कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। लगातार दूसरे दिन कोरोना का नया रोगी सामने आया। मंगलवार कोरोना का एक रोगी मिला था जिसके बाद बुधवार को एक और रोगी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इस दौरान 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर एक व्यक्ति को आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि कोरोना के तीन रोगी आइसोलेशन में उपचाररत हैं। शहरभर में बिना किसी तनाव के लोग शारीरिक दूरी का पालन, मास्क लगाने समेत कई आदतों को भूल गए हैं। यह भूल उन्हें भारी न पड़ जाए। इसीलिए कोरोना से बचाव के तरीके अपनाकर अपना और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
  स्वास्थ्य विभाग द्वारा 29 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे थे जिनमें 28 की रिपोर्ट नेगेटिव रही। इस बीच 21 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। सीएमएचओ डा. संजय मिश्रा का कहना है कि देश के कई शहरों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए नागरिकों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना चाहिए।