Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। कोरोना काल के दौरान ट्रेन के जनरल कोच की सीटों में बैठने के लिए रिजर्वेशन कराना होता था। कोरोना के बाद इस व्यवस्था को बंद कर दिया गया, लेकिन रेलवे ने इसे फिर लागू कर दिया है, जिससे यात्रियों में नाराजगी बढ़ गई है। दरअसल रविवार को जबलपुर से दिल्ल्ी जाने वाली ट्रेन के एक जनरल कोच को रिजर्व किया जाएगा। इनमें गोंडवाना एक्सप्रेस,महाकौशल एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति की ट्रेन के एक जनरल कोच को ईयर मार्कड करने कहा गया। जबकि इनमें जनरल के सिर्फ दो ही कोच लगाए जाते हैं। त्यौहार के बाद अचानक आए इस आदेश से यात्रियों में नाराजगी बढ़ गई है।
हर ट्रेन में मात्र दो ही जनरल कोच लगाए जा रहे हैं। इसमें एक कोच आगे और दूसरा सबसे पीछे लगता है। जनरल कोच में सफर करने यात्रियों को जनरल टिकट लेनी होती है। रविवार को स्टेशन में जनरल कोच में सफर करने वाले यात्री कोच आने का इंतजार करते रहे। इस बीच जैसे ही दिल्ली जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म में आई तो यात्री को एक जनरल कोच में बैठने नहीं मिला।
रेलवे ने एक जनरल कोच को रिजर्व बताकर दूसरी ओर जाने काे कहा। दिल्ली रूट पर जाने के लिए बटालियन के लिए एक कोच रिजर्व किया गया था, जिसके लिए रेलवे अधिकारियों ने पहले से कोई तैयारी नहीं की थी। अचानक अवकाश के दिन दिल्ली जाने वाली ट्रेन में एक जनरल कोच को रोक दिया गया। इससे त्यौहार के बाद घर लौटने वाले कई यत्रियों को जनरल कोच में भी बैठने नहीं मिला।