
Coronavirus Jabalpur News Update : जबलपुर में अब तक कुल 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, वहीं जिले में सोमवार को कोरोना से पहली मौत की पुष्टि हुई। वहीं पांच नए पॉजिटिव मरीज भी सामने आए हैं। कोरोना के संक्रमण ने पहला निवाला चांदनी चौक हनुमानताल निवासी शायदा बेगम (62) को बनाया, जिनकी मौत रिपोर्ट आने के करीब 24 घंटे पूर्व हो चुकी थी। रविवार को विक्टोरिया से मेडिकल ले जाते समय रास्ते में वृद्धा ने दम तोड़ दिया था। कोरोना की आशंका होने पर शव से थ्रोट स्वाब के सैंपल लेकर जांच के लिए एनआईआरटीएच भेजे गए थे। सोमवार रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम चांदनी चौक स्थित उसके घर पहुंची तथा परिवार के सभी सदस्यों को विक्टोरिया अस्पताल लाने की तैयारी शुरू की गई।
महिला समेत कोरोना के 6 संदिग्धों की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। जिनमें चार मरीज ऋतिक राठौर (20), रामसिंह (54), महक राठौर (15) एवं जगदेव सिंह (70) पूर्व में संक्रमित पाये गये सुशील राठौर के परिवार से हैं। इससे पहले सोमवार सुबह इंदौर से आए मंडला-बिछिया निवासी धर्मेन्द्र सिंह (20) को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस प्रकार सोमवार को कुल 40 संदिग्धों की रिपोर्ट एनआईआरटीएच ने जारी की, जिसमें मृत महिला समेत 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। मृतक सहित शहर में अब कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या 26 हो गई है।
बताया जाता है कि शायदा को 2 साल से सांस लेने में तकलीफ थी। कुछ समय पूर्व वह नागपुर में इलाज कराने गई थी। वहां से लौटने के बाद दमोहनाका स्थित निजी अस्पताल में भर्ती रही। कई दिन भर्ती रहने के बाद महिला को शनिवार को विक्टोरिया रेफर किया गया था। जहां से रविवार को उसे मेडिकल रेफर किया गया था।