
Coronavirus Jabalpur News Update : जबलपुर में एनआईआरटीएच से शनिवार दोपहर जारी 16 पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण ने जिले में अर्धशतक का आंकड़ा पार कर लिया और कोरोना मरीजों की संख्या 59 पहुंच गई है। शनिवार को 70 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। 14 नए मरीज चांदनी चौक हनुमानताल क्षेत्र के निवासी हैं जो कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाली शायदा के संपर्क में आए थे अथवा उसकी शव यात्रा में शामिल हुए थे। इस मामले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नाकामी तथा कोरोना संक्रमित महिला का शव अस्पताल से घर भेजने की सजा शहर के नागरिक भुगत रहे हैं।
जिन मरीजों में कोरोना का संक्रमण पॉजिटिव मिला है उनमें मोहम्मद अरशद अंसारी (27), शगुफ्ता शाहीन (33), सुल्ताना बेगम (58), फरहीन अंजुम (20), रफज जहां (27), शफीना (34), नुसरत जहां (35), मोहम्मद रसीद (30), शाहिना परवीन (34), मोहम्मद जमील (39), मोहम्मद मुस्तकीन (30), रहीसा बेगम (55), सनोवर जहां (34) और रायजा बेगम (55) शामिल हैं। ये सभी चांदनी चौक हनुमानताल क्षेत्र के निवासी हैं। इसके अलावा दो अन्य पॉजीटिव मरीज मिले हैं। इसमें गोहलपुर अमखेरा निवासी 27 वर्षीय आकाश शर्मा और मोतीनाला निवासी 40 वर्षीय अंजुम निशा शामिल हैं।
10 हजार 652 होम क्वारंटाइन : इधर, शनिवार की स्थिति में जिले में 10 हजार 652 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। 20 मार्च से 25 अप्रैल तक 1460 कोरोना संदिग्धों के सैंपल भेजे गए। इनमें शनिवार को 70 लोगों की रिपोर्ट आई। 443 संदिग्धों को चिन्हित कर उन पर नजर रखी जा रही है। 412 संदिग्धों को विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 59 में से एक कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है तथा 7 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।