
Coronavirus Jabalpur News Update : जबलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है और 7 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। एनआईआरटीएच से बुधवार को जारी की गई 93 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट में 4 में वायरस का संक्रमण पॉजिटिव पाया गया। वहीं राजेश सोनी सहित सहित 7 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। बुधवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में नर्मदा नगर-गोहलपुर निवासी राशन दुकान संचालक रौनक सोनकर (25), कोरोना से मृत महिला का नाती चांदनी चौक-हनुमानताल निवासी मोहम्मद फैजान (21) तथा इसी परिवार के निजामुद्दीन (38) व ग्वालियर निवासी व वहां से ट्रक लेकर मंगलवार को जबलपुर आए संजय खटीक (38) शामिल हैं। रिपोर्ट जारी होने के बाद पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री पता की जा रही है।
20 मार्च से शुरू हुए कोरोना खतरे के एक माह बाद पहली बार 234 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए बुधवार को एनआईआरटीएच भेजे गए। मंगलवार को भी शाम तक 101 सैंपल भेजे जा चुके थे, लेकिन एनआईआरटीएच 24 घंटे में 100 सैंपल की भी रिपोर्ट नहीं दे पा रहा है। बुधवार शाम तक विक्टोरिया, मेडिकल समेत अन्य अस्पतालों में कोरोना के 22 संदिग्धों का उपचार किया जा रहा था। जबकि सुपरस्पेशलिटी व मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 21 मरीज हैं। होम क्वारंटाइन संदिग्धों की संख्या भी बढ़कर करीब 10 हजार पहुंच गई है। वहीं गोहलपुर के 18 संदिग्धों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सर्वे टीम पर हमला, दिव्यांग महिला कर्मचारी से छीनकर फाड़े दस्तावेज
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए खुद की जान जोखिम में डालकर सर्वे व संदिग्धों की खोज करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया गया। घटना बुधवार दोपहर गोहलपुर में एक धार्मिक स्थल के समीप की है। हमलावरों ने किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार करते हुए एक दिव्यांग महिला कर्मचारी के हाथ से सर्वे संबंधी दस्तावेज छीनकर फाड़ दिए। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीम को वापस बुला लिया। इससे कर्मचारी भी भयभीत हो गए। मालूम हो कि चांदनी चौक हनुमानताल निवासी महिला की कोरोना वायरस से मौत के बाद तंग गलियों वाले समूचे क्षेत्र में संक्रमण का खतरा फैल गया है। कई टीमों को हनुमानताल व गोहलपुर क्षेत्र में सर्वे के लिए भेजा गया था। इस संबंध में सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर ने कहा कि सर्वे कार्य के लिए टीम को पुलिस के साथ जाना चाहिए।
कई क्षेत्रों को किया सील, ड्रोन से की जा रही निगरानी
कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पुलिस ने चांदनी चौक, घोड़ा नक्काश, नालबंद मोहल्ला, चार खंभा, हनुमानताल, बूढ़ी खैरमाई, पसियाना, ठक्करग्राम, नई बस्ती, अंसार नगर, बड़ी खैरमाई, नूरी नगर को सील कर दिया है। वहीं कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत के बाद नए कंटेनमेंट एरिया घोषित किए चांदनी चौक-हनुमानताल क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है।