Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर । जबलपुर रेल मंडल में नई रेल बिछाने का काम रफ्तार पकड़ रहा है। इस काम को पूरा करने में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से भी मदद मिल रही है। दरअसल जिन जगहों पर रेल लाइन बिछाने को लेकर विरोध हो रहा था,आचार संहिता की वजह से विरोध नहीं हो रहा, जिससे लाइन बिछाने का काम और तेजी से बढ़ गया है।
यही वजह है कि जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेल खंड में दूसरी नई रेल लाइन का विस्तार लगभग 80 फीसदी पूरा हो गया है। इस दौरान 270 किमी लंबी नई रेल लाइन बनाई जा रही है। इस रेल खंड में विजयसोता-ब्यौहारी सेक्शन तक बिछाई गई दूसरी नई रेल लाइन का निरीक्षण करने सीआरएम यानि रेल सुरक्षा आयुक्त मनोज अरोरा पहुंचे।
उन्होंने पटरी-पटरी चलकर तकनीकी कार्यो को देखा और कार्य की गुणवत्ता पर सराहना भी की। इस दौरान पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय भी मौजूद रही। जबलपुर से सीआरएम स्पेशल ट्रेन रवाना हुई थी, जो कटनी पहुंची और फिर यहां से सिंगरौली रूट पर नई दूसरी लाइन के निरीक्षण का कार्य शुरू हुआ।
जबलपुर रेल मंडल में इन दिनों कटनी-सिंगरौली दूसरी रेल लाइन, कटनी-बीना तीसरी रेल लाइन और सतना से रीवा दूसरी नई रेल लाइन का काम चल रहा है। वहीं सतना से खजुराहो, ललितपुर के बीच भी नई रेल लाइन का काम रफ्तार पकड़े हुए है। इसके कार्य की गुणवत्ता और रफ्तार, दोनों की महाप्रबंधक लगातार समीक्षा कर रही हैं, जिसका असर यह हुआ है कि 2023-24 में नई लाइन 60 किलोमीटर, दोहरीकरण 47 किलोमीटर एवं तिहरीकरण 104 किलोमीटर सहित कुल 211 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई गई। इधर न्यू रेललाइन दोहरीकरण परियोजना के अर्न्तगत कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड पर विजयसोता से ब्यौहारी स्टेशनों के बीच कमीशनिंग कार्य पूर्ण करके रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा परिचालन के लिए अनुमति मिल गई है।
रेल संरक्षा आयुक्त मनोज अरोरा ने कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड पर विजयसोता से ब्यौहारी स्टेशनों के बीच कमीशनिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने विजयसोता-छतैनी-ब्यौहारी सेक्शन में अधिकतम 105 किमी/घंटा की गति से सीआरएम स्पेशल ट्रेन चलवाई और ट्रैक की गुणवत्ता परखी। जांच के दौरान वे सभी तकनीकी कार्यो से संतुष्ट हुए और उन्होंने नई रेल लाइन पर ट्रेनों के परिचालन के लिए अनुमति दे दी। विजयसोता-छतैनी-ब्यौहारी स्टेशनों के बीच कुल 30.117 किलोमीटर की दूरी है। निरीक्षण के दौरान पमरे मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मनोज कुमार अग्रवाल के साथ मुख्यालय के अन्य अधिकारीगण एवं जबलपुर मंडल से मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर सहित अन्य मण्डल के संरक्षा के अधिकारी भी मौजूद रहे।