
जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। दिसंबर माह में ट्रेनों में एक बार फिर भीड़ बढ़ गई है। भीड़ का फायदा उठाते हुए कई यात्री इन दिनों ट्रेन में बिना टिकट सफर कर रहे हैं तो कई ऐसे हैं जो टिकट तो जनरल की लेते हैं, लेकिन सफर स्लीपर और एसी कोच में कर रहे हैं। रेलवे ने ऐसे यात्रियों को पकड़कर जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया है।
जबलपुर रेलवे स्टेशन समेत मंडल की सीमा से गुजरने वाली ट्रेनों में इन दिनों सघन टिकट चेकिंग शुरू हो गई है । जबलपुर रेल मंडल के कमर्शियल विभाग के सीनियर डीसीएम विश्वरंजन के निर्देश पर इन दिनों लगभग एक दर्जन ट्रेनों में जांच चल रही है। रविवार को जांच दल ने ट्रेनों में यात्रियों की टिकट जांच कर बड़ी संख्या में बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ा। जांच के दौरान लगभग 380 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े।
ढाई लाख का वसूला जुर्माना
टिकट जांच दल ने जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेन जनता एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, पुणे एक्सप्रेस सहित अनेक गाड़ियों की जांच की। इस दौरान अधिकांश यात्री के पास टिकट थी, लेकिन कई यात्री ऐसे थे, जो स्लीपर की टिकट लेकर एसी कोच और जनरल की टिकट लेकर स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे थे। जांच के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ ने 380 यात्री को पकड़ा, जिनसे लगभग दो लाख पचास हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं इनमें कई ऐसे यात्री थे, जो बिना टिकट सफर कर रहे थे, लेकिन इन्होंने रेलवे को जुर्माना नहीं दिया। इसके बाद इन यात्रियों को आरपीएफ के हवाले किया गया।