Jabalpur-Danapur Special Train : जनरल टिकट लेकर आज स्पेशल ट्रेन से जा सकते हैं दानापुर
दीपावली की मुख्य पूजन के बाद अब छठ पूजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस दिन देशभर से बड़ी संख्या में लोग यूपी-बिहार जाते हैं। इस भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छठ स्पेशल ट्रेनें चलाना शुरू कर दी है।
By Mukesh Vishwakarma
Edited By: Mukesh Vishwakarma
Publish Date: Wed, 26 Oct 2022 09:58:49 AM (IST)
Updated Date: Wed, 26 Oct 2022 09:58:49 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। दीपावली की मुख्य पूजन के बाद अब छठ पूजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस दिन देशभर से बड़ी संख्या में लोग यूपी-बिहार जाते हैं। इस भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छठ स्पेशल ट्रेनें चलाना शुरू कर दी है। जबलपुर से दानापुर जाने वाले यात्रियों को राहत दी गई है। इसके लिए आज स्पेशल ट्रेन पुणे से चलकर जबलपुर होते हुए दानापुर जाएगी। इस ट्रेन में यात्री को सवार होने के लिए आरक्षण लेने की जरूरत नहीं है। रेलवे द्वारा पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन मंगलवार को पुणे से रात 12.10 पर रवाना हुई, जो आज शाम 4.50 पर जबलपुर आएगी। यहां पर 10 मिनट रुकने के बाद दानापुर के लिए रवाना हो जाएगी। ट्रेन में कुल 16 कोच हैं, जिसमें 14 जनरल और दो पार्सल कोच के हैं। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशन होकर गुजरेगी।
27 को जबलपुर आएगी स्पेशल ट्रेन
इधर ट्रेन 01408 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर को दानापुर स्टेशन से सुबह 11 बजे चलकर सतना शाम 7.40 बजे, जबलपुर रात 10.15 बजे आएगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम 4.30 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इसमें 14 जनरल कोच लगाए गए हैं। इसके अलावा ट्रेन 01410 दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 अक्टूबर को दानापुर स्टेशन से सुबह 11.00 बजे प्रस्थान कर, सतना रात 7.40 बजे, जबलपुर 10.15 बजे पहुंचकर इटारसी रात 1.50 बजे और शाम 4.30 पर पुणे स्टेशन पहुंचेगी।