Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर । जबलपुर से चलने और यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को रद करने का सिलसिल जारी है। एक बार फिर रेल यात्रियों की मुसीबत बढ़ने जा रही है। विंध्याचल एक्सप्रेस के बाद अब दयोदय एक्सप्रेस को भी आंशिक रूप से रदद कर दिया गया है। अब यह ट्रेन अगले दो दिन जबलपुर से जयपुर के मध्य ही टर्मिनेट ऑरजिनेट होगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए गाड़ी संख्या 09037 व 09038 उधना-बरौनी-उधना के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर व कटनी एवं सतना स्टेशन से होकर गंतव्य की ओर रवान होगी।
रेल प्रशासन द्वारा इसके पीछे निर्माण कार्यों का हवाला दिया गया है। ऐसे में यात्रियों के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा जयपुर मंडल के फुलेरा मदार जंक्शन रेल खण्ड पर किशनगढ़, मण्डावरिया, गहलोता, साखुन स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य शुरू कराया जा रहा है। जिसके चलते रेल ट्रेक पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।
रेलवे के मुताबिक जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। अब यह गाडी जयपुर स्टेशन से टर्मिनेट और ऑरजिनेट होगी। जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 2 मार्च को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस मार्च को अजमेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। इससे इस ट्रेन में पहले से आरक्षण कराने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। अजमेर जाने वाले यात्रियों को अब अपनी यात्रा जयपुर में ही खत्म करनी होगी। पहले ही रेलवे ने नर्मदा और विंध्याचल एक्सप्रेस को रद कर दिया है। इससे यात्री परेशान हैं।
पमरे प्रशासन के अनुसार गाड़ी संख्या 09037 उधना बरौनी स्पेश्ल ट्रेन 1 मार्च से 29 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को उधना स्टेशन से सुबह 8.35 बजे प्रस्थान कर रात 10 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी। यहाँ से रवाना होने के बाद दूसरे दिन दोपहर 2 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09038 बरौनी से उधना स्पेशल ट्रेन 2 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी स्टेशन से शाम 5 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7.30 बजे जबलपुर पहुँचेगी इसके बाद रात 10 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।