Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। रेलवे ने दिसंबर में यात्रा करने वाले यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से राहत दी है। इस दौरान घूमने जाने और फिर लौटने वाले यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से आरक्षित सीट मिलना आसान हो जाएगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा जबलपुर के यात्रियों को होगा। रेलवे ने जबलपुर होकर बैंगलुरु-दानापुर, मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद और मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन चलाई । यह ट्रेन स्पेशल है, जिस वजह से इनमें आम ट्रेनों की तुलना में यात्रियों को 15 फीसदी ज्यादा किराया देना होगा।
जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 06597 एसएमवी बैंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 19 दिसंबर को एसएमवी बैंगलुरु स्टेशन से रात्रि 23:25 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन प्रातः 06:35 बजे इटारसी, जबलपुर सुबह 10:10 बजे, सतना दोपहर 13:05 बजे और रात्रि 23:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसमें 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआरडी सहित 23 कोच रहेंगे।
रेलवे 19 दिसंबर से मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चला रहा है। यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 19 और 26 दिसंबर को मुजफ्फरपुर स्टेशन से दोपहर 13:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्य रात्रि 12:30 बजे सतना, रात 1:30 बजे कटनी, रात 3:00 बजे जबलपुर और सुबह 6:30 बजे इटारसी और रात्रि 22:00 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 और 28 को सिकंदराबाद स्टेशन से सुबह 10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 4:30 बजे जबलपुर और रात्रि 21:00 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसमें 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 4 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 10 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय इकॉनामी श्रेणी एवं 2 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्या 05285 मुजफ्फरपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 अौर 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर स्टेशन से दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्य रात्रि 12:30 बजे सतना, रात 1:30 बजे कटनी, रात 3:00 बजे जबलपुर, सुबह 6:30 बजे इटारसी और 21:00 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन 05286 पुणे-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 और 28 दिसंबर को पुणे स्टेशन से रात 11:00 बजे प्रस्थान कर,अगले दिन 12:10 बजे इटारसी, 15:20 बजे जबलपुर और तीसरे दिन 06:00 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसमें 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 11 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय इकॉनामी श्रेणी, एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच रहेंगे।