Dengue in Jabalpur: डेंगू का डंक इस बार तेज, चेहरा कर रहा निस्तेज
डेंगू से मरीजों को तेज बुखार आ रहा है, प्लेटलेट्स तेजी से गिर रहे हैं और बुखार लोगों को निस्तेज कर दे रहा है। ...और पढ़ें
By Ravindra SuhaneEdited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Wed, 22 Sep 2021 10:20:00 AM (IST)Updated Date: Wed, 22 Sep 2021 10:20:53 AM (IST)

राजीव उपाध्याय, जबलपुर। डेंगू का डंक इस बार तेज और कुछ अलग भी है। मरीजों को तेज बुखार आ रहा है, प्लेटलेट्स तेजी से गिर रहे हैं और बुखार निस्तेज कर दे रहा है। मेडिसिन विशेषज्ञ डा. अजय तिवारी व डा. दीपक बहरानी का कहना है कि पिछले साल तक के केस में डेंगू होने के बाद इस तरह की स्थिति नहीं थी। इस बार डेंगू के बाद निमोनिया और मल्टी आर्गन फेल्योर के केस भी सामने आ रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि एडीज के तीन प्रकारों में से दो प्रकार के मादा मच्छर एडीज एजिप्टी और एडीज अल्बोपिक्टस डेंगू के सिरोटाइप-2 फैला रहे हैं। ------
मच्छरों के प्रकार - एडीज एजिप्टी : यह घरों के अंदर पाया जाता है। इसके लार्वा साफ पानी में पनपते हैं।
- एडीज अल्बोपिक्टस : यह जंगल, बगीचे में पाया जाता है। घरों के आसपास के जंगल-झाड़ों में इसके पनपने की संभावना रहती है।
- एडीज विटेटिस : यह पथरीले क्षेत्र में पाया जाता है। इस मच्छर से डेंगू के केस मध्य प्रदेश में रेयर हैं।
--------
ध्यान दें, सतर्क रहें: डेंगू के मच्छर करीब 500 मीटर की दूरी तक उड़ सकते हैं। एडीज एजिप्टी घरों के अंदर और अल्बोपिक्टस घरों के बाहर पाए जाते हैं। मध्य प्रदेश में अधिकतर इन्हीं दो प्रकार के मादा मच्छरों से डेंगू हो रहा है। -----
मध्य प्रदेश में डेंगू -2 डेंगू के चार प्रकार होते हैं। डेंगू सीरोटाइप-1, डेंगू-सीरोटाइप-2, डेंगू-सीरोटाइप-3, डेंगू-सीरोटाइप-4। मध्य प्रदेश में डेंगू-2 अधिक फैल रहा है। इस प्रकार के डेंगू में बुखार के अलावा कई मरीजों में रक्तस्राव भी होता है। खून में प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है। शरीर में फ्लूड की कमी भी होती है।
-----
क्या करें
बुखार आने पर चिकित्सक से जांच कराएं। खून की जांच में सीबीसी, डेंगू की जांच जरूरी है। घरों में कूलर, टायर में पानी का भराव न होने दें। गार्डन में भी दवा का छिड़काव कराएं। लोग यदि जागरूक रहें तो डेंगू पर भी जीत पाई जा सकती है।
- डा. अपरूप दास, डायरेक्टर, एनआइआरटीएच
--------