जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। काशी विश्ननाथ और राम जन्मभूमि तीर्थ दर्शन के लिए मंगल श्री सेवा संस्थान गुप्तेश्वर के आचार्य योगेंद्र शास्त्री के सानिध्य में धर्मप्रेमियों का जत्था रवाना हुआ। इन श्रंद्वालुओं का हिन्दू सेवा परिषद् द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। यात्रा के व्यवस्थापक आचार्य भूपेन्द्र के अनुसार यह यात्रा मा विंध्यवासिनी, बाबा विश्वनाथ(काशी), पतितपावनी मां गंगा(बनारस), श्री रामजन्मभूमि (अयोध्या), कामतानाथ गिरी(चित्रकूट) के दर्शन करने और धर्मध्वजा को जनमानस के बीच जन जागरण के उद्देश्यो को लेकर रवाना हुआ। ज्ञात हो की पिछले दिनो वाराणसी मे भगवान विश्वनाथ मन्दिर के जीर्णोद्धार के पश्चात प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बिधिवत उद्घाटन किया था। इसी उपलक्ष्य मे उप्र सरकार द्वारा मन्दिर के पूर्णोद्वार के उपलक्ष्य मे एक मास पर्यंत अनुष्ठान आयोजित किया गया है इसी अनुष्ठान मे सम्मिलित होने मंगल श्री सेवा संस्थान के भक्त तीर्थ दर्शन यात्रा पर रवाना हुये है।
यात्रा का निमित्त मानव कल्याण और सम्पूर्ण विश्व की सेहत सम्रद्धि और खुशहाली की मनोकामना के साथ धार्मिक संदेश देना और पूज्यनीय संत-महात्माओं से धार्मिक विषयों पर परिचर्चा करना है। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर मिलने वाले धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालु दर्शन करने जाएंगे साधु संतों से मुलाकात करेंगे। यात्रा को डा. स्वामी मुकुंददास महाराज एवं स्वामी रामछवी महाराज के दवारा भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान प्रत्येक भक्त को पुष्प माला से सम्मान कर रवाना किया गया। इस मौके पर एड. राजेश तिवारी, विहिप से रमेश श्रीवास, हिसेप से अतुल जेसवानी, नितिन सोनपाली,जगजीवन कपिल, विधान शुक्ला, बब्लू सोनकर, गोरव साहू, आदर्श कोरी उपस्तिथ रहे।