Jabalpur News : हल्के में न लें डायरिया, बिना देर किए उपचार कराएं
Jabalpur News : लगातार दस्त होने से बदन दर्द, कमजोरी, सांस लेने में परेशानी यहां तक कि झटके आने लगते हैं।
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Fri, 22 Sep 2023 10:22:46 AM (IST)
Updated Date: Fri, 22 Sep 2023 10:22:46 AM (IST)
विक्टोरिया अस्पताल जबलपुर के डा. राजकुमार चौधरी बोले-स्कूल कालेज जाने वालों को ध्यान रखना चाहिए कि वे खाली पेट घर से न निकलें।HighLights
- खानपान की गड़बड़ी इस बीमारी की मुख्य वजह है।
- खुले में बिकने वाली सामग्री का सेवन नहीं करना चाहिए।
- विषाक्त भोजन, दूषित पेयजल, गंदगी आदि भी जिम्मेदार हैं।
Jabalpur News : डायरिया को हल्के में नहीं लेना चाहिए। अधिक दस्त होने पर शरीर में सोडियम व पोटेशियम की कमी होने लगती है। लगातार दस्त होने से बदन दर्द, कमजोरी, सांस लेने में परेशानी यहां तक कि झटके आने लगते हैं। शरीर का तापमान बढ़ जाता है।
खानपान की गड़बड़ी इस बीमारी की मुख्य वजह
दस्त के साथ उल्टी आ रही है तो सेहत के प्रति और सतर्क हो जाना चाहिए। खानपान की गड़बड़ी इस बीमारी की मुख्य वजह है। विषाक्त भोजन, दूषित पेयजल, गंदगी समेत कई कारण डायरिया के लिए जिम्मेदार हैं। डायरिया पीड़ित मरीज बेचैनी महसूस करता है, स्वभाव में चिड़चिड़ापन आने लगता है। आंखें धंसी हुई तथा शारीरिक कमजोरी महसूस होती है।
खुले में बिकने वाली बाजार की खानपान की सामग्री का सेवन नहीं करें
लोग कटे हुए फल व सब्जियां खुले में रखे देते हैं। जिसका सेवन करने से डायरिया का खतरा रहता है। बासा भोजन भी समस्या खड़ी कर सकता है। खुले में बिकने वाली बाजार की खानपान की सामग्री का सेवन नहीं करना चाहिए। कम उम्र के बच्चों के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम रहती है।
स्कूल कालेज जाने वाले खाली पेट घर से न निकलें
शीघ्रता से डायरिया की चपेट में आ जाते हैं। इसलिए बच्चों को बोतल में दूध नहीं पिलाना चाहिए। समय समय पर उनके खानपान का विशेष ध्यान देना चाहिए। स्कूल कालेज जाने वाले बच्चों को ध्यान रखना चाहिए कि वे खाली पेट घर से न निकलें।