Jabalpur Crime : वाहन चालक ने एसी और छह कुर्सियां हड़पींं, अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज
Jabalpur Crime : दो मार्च को लोडिंग वाहन एमपी 09 जीजी 6156 में दो सेट एसी और 24 कुर्सियों के बॉक्स लोड कराए थे।
By Pankaj Tiwari
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Tue, 05 Mar 2024 08:03:25 AM (IST)
Updated Date: Tue, 05 Mar 2024 08:03:25 AM (IST)
HighLights
- सामान नहीं पहुंचा, तो कमल ने कैलाश को फोन लगाया।
- इस मामले में जांच के बाद माढ़ोताल पुलिस जांच कर रही है।
- यह सामान सिंगरौली जैन इलेक्ट्रॉनिक्स जाना था।
Jabalpur Crime : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर । लोडिंग वाहन में ट्रांसपोर्ट के लिए एसी और कुर्सियां रखीं, तो वाहन चालक ने एक एसी और छह कुर्सियां हड़प कर ली। इस मामले में जांच के बाद माढ़ोताल पुलिस ने आरोपित वाहन चालक पर अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज किया है।
यह सामान सिंगरौली जैन इलेक्ट्रॉनिक्स जाना था
पुलिस ने बताया कि राम नगर लार्डगंज निवासी कमल सिंह राय औरिया में एक ट्रांसपोर्ट में मैनेजर है। दो मार्च को उसने लोडिंग वाहन एमपी 09 जीजी 6156 में दो सेट एसी और 24 कुर्सियों के बॉक्स लोड कराए थे। यह सामान सिंगरौली जैन इलेक्ट्रॉनिक्स जाना था। वाहन को लेकर चालक कैलाश और उसके साथी राहुल एवं उदल वहां से रवाना हुए, लेकिन थोड़ी ही दूर में वाहन रोका और उससे एक एसी और छह कुर्सियां निकालीं और अन्य सामान वाहन में ही लोड छोड़कर भाग निकले। सामान नहीं पहुंचा, तो कमल ने कैलाश को फोन लगाया। फोन बंद मिला। इसके बाद उसे पता चला कि वाहन थोड़ी दूर पर वेयर हाऊस के पास खड़ा है। वह वहां पहुंचा तो वाहन से एक एसी और छह कुर्सियां गायब थीं।