Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। मुम्बई से गोरखपुर जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस भेड़ाघाट के पास दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। भेड़ाघाट रेल फाटक पर रात लगभग 12 बजे एक कार फाटक क्रास करते वक्त पटरी में फंस गई। ड्राइवर ने कार निकालने का प्रयास किया, लेकिन नहीं निकले। उसने कार को पटरी पर छोड़ा और वहां से भाग निकल। इसी दौरान मुम्बई से गोरखपुर जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12165 नरसिंहपुर से जबलपुर आ रही थी। इंजन ड्राइवर ने पटरी पर कार देख कई बार हार्न मारा।
गाड़ी की रफ्तार धीमी, लेकिन जब कार ट्रैक से नहीं हटी तो ट्रेन ने टक्कर मारी और निकल गई। इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गए। इधर टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन में सफर कर रहे कई यात्री आवाज सुनकर घबरा गए। कई को समझ नहीं आया कि हुआ क्या है, लेकिन ट्रेन जब रात लगभग पौने एक बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची,जब पता चला कि इंजन से कार टकराई है।
ड्राइवर ने तत्काल इसकी जानकारी जबलपुर रेल कंट्रोल को दी। ड्राइवर ने बताया कि ट्रैक पर खड़ी कार से ट्रेन का इंजन टकरा गए है, जिससे कार और इंजन दोनों को नुकसान पहुंचा है। इधर रेल कंट्रोल से जानकारी आरपीएफ जबलपुर थाने पहुंचे। आरपीएफ के जवान मौके पर रवाना हुए। मौके पर कार पटरी किनारे पड़ी थी, जिसकी पहचान करना मुश्किल था।
आरपीएफ ने बताया कि कार का नंबर एमपी 20 सीजी 8444 था, जिसे जब्त कर लिया गया है। हालांकि कार में कोई व्यक्ति नहीं था और न ही ट्रैक के आसपास कोई शव मिला। मामले की जांच करने पर पता चला कि ड्राइवर, कार को ट्रैक पर छोड़कर भाग निकला है। अब आरपीएफ कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक और कार ड्राइवर की तलाश कर रही है।