नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur News)। रेलवे ने पांच से आठ अक्टूबर तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 05703 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन रद कर दिया है। वहीं छह से नौ अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 05704 नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर, गाड़ी संख्या 05705 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन, गाड़ी संख्या 05706 नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर, गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी और गाड़ी संख्या 22188 अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी को रद कर दिया है।
रेलवे ने गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा एक्सप्रेस छह अक्टूबर से भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी होते हुए चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस पांच और सात अक्टूबर को कटनी-कटनी मुड़वारा-बीना से होकर जाएगी। गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वैरावल सोमनाथ एक्सप्रेस छह, आठ और नौ अक्टूबर को जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 11463 वैरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस छह और आठ अक्टूबर भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए चलेगी। वहीं ट्रेन 19013-14 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस पांच से आठ अक्टूबर तक इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
रेलवे ने रीवा से जबलपुर होकर सीएसएमटी जाने-आने वाली ट्रेन को रद कर दिया है। हालांकि ट्रेन रद करने की वजह नहीं बताई है। रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 02185 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन छह और गाड़ी संख्या 02186 सीएसएमटी-रीवा स्पेशल सात अक्टूबर को रद रहेगी।