Earthquake In Jabalpur : जबलपुर में भी हिली धरती, 22 मई, 1997 को आए भूकंप की यादें ताजा
Earthquake In Jabalpur : जिस समय भूकंप आया उस वक्त जाग रहे लोग दहशत में आ गए। ...और पढ़ें
By Dheeraj kumar BajpaiEdited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Sat, 04 Nov 2023 09:26:41 AM (IST)Updated Date: Sat, 04 Nov 2023 11:37:43 AM (IST)
HighLights
- कहीं-कहीं हल्के कंपन महसूस किए गए।
- भूकंप की तीव्रता 3.2 दर्ज की गई है।
- शहरों में लोग घरों से बाहर आ गए।
Earthquake In Jabalpur : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर में शुक्रवार की रात भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई है। भूकंंप के झटके महसूस किए। 22 मई, 1997 को आए भूकंप की यादें ताजा हो गईं, तब बहुत तबाही मची थी। लाेेग कई दिनों तक घर के अंदर नहीं गए थे। घर के बाहर ही सोते थे।
कहीं-कहीं हल्के कंपन महसूस किए गए
जिस समय भूकंप आया उस वक्त जाग रहे लोग दहशत में आ गए। आसपास सो रहे परिवार के अन्य सदस्यों को जगाकर घर से बाहर आने के लिए कहा। नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ है, जिसका हाइपोसेंटर 10 किमी गहराई पर था। मध्य प्रदेश में ग्वालियर, चम्बल, सागर, रीवा जबलपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्के कंपन महसूस किये गये।
तब भी लोग गहरी नींद में थे
22 मई, 1997 को जब लोग गहरी नींद में थे, तब सुबह चार बजे के करीब भूकंप के झटके जबलपुर से लेकर मंडला, छिंदवाड़ा और सिवनी में महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 दर्ज की गई थी। धरती में भयानक कंपन के कारण सर्वाधिक नुकसान जबलपुर और मंडला में हुआ था।