जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट- नीट का आयोजन 12 सितंबर को किया जा रहा है। जिसके लिए शहर में करीब 30 केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में लगभग 12 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दोपहर दो बजे होगी जिसके लिए 11 से 1:30 बजे तक विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में पहुंचना आवश्यक है। विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए समय के चरणों के अनुसार ही प्रवेश दिया जाएगा। 1:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
भरना होगा फार्म : सीबीएसई परीक्षा संयोजक डा. राजेश कुमार चंदेल ने बताया कि प्रवेश के पहले विद्यार्थियों को एक फार्म भरना होगा। जिसमें अगर विद्यार्थी को कोई सर्दी-जुकाम, बुखार की शिकायत होगी तो उसकी जानकारी देना होगी। उन्हें यह भी बताना होगा कि वे किसी कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए। परीक्षा के 15 दिन पहले यदि किसी यात्रा पर गए हैं तो उसकी जानकारी देना होगी। विद्यार्थी अपने साथ पारदर्शी पानी की बोतल, एक छोटी सैनिटाइजर की शीशी ला सकते हैं। इसके साथ ही हल्के, आधी बांह के शर्ट, टीशर्ट व कुर्ता पहनकर जाना है। जिप पॉकेट, कढ़ाई वाले, बड़े बटन के कपड़े नहीं पहनना है किसी भी विद्यार्थी को कोई भी छोटा या बड़ा गहना नहीं पहनना है। यहां तक कि इयरिंग व नोजपिन भी पहनकर नहीं आना है। जूते न पहनकर पतले सोल की स्लीपर या सैंडल पहनना है। परीक्षा केंद्रों को पहले से सैनिटाइज कर दिया गया है। परीक्षा के दौरान शारीरिक दूरी के पालन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। विद्यार्थियों के बैठने में दो सीटों के बीच अंतर होना आवश्यक है। विद्यार्थियों को सेंटर पर जो मास्क दिया जाएगा वहीं पहनना है। घर से जो मास्क लगाकर आएंगे उसे हटाना है।