Jabalpur News : स्लीमनाबाद में रीवा इंटरसिटी का इंजन फेल, परिचालन अवरुद्ध
Jabalpur News : छोटे स्टेशनों पर खड़ी सवारी गाड़ियों के यात्री भूख और प्यास से परेशान
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Mon, 22 May 2023 11:46:36 AM (IST)
Updated Date: Mon, 22 May 2023 11:56:01 AM (IST)

Jabalpur News : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्लीमनाबाद स्टेशन के पास रीवा इंटरसिटी का इंजिन फेल हो गया। इससे डाउन ट्रेक पर परिचालन प्रभावित रहा। इंटरसिटी के पीछे चल रही अनेक गाड़ियों के पहिए जाम हो गए। जबलपुर से स्लीमनाबाद तक प्रत्येक स्टेशन पर डाउन लाइन पर गाड़ियां फंस गईं। बताया जाता है कि करीब डेढ़ घंटे बाद आवाजाही फिर शुरू हो पाई, लेकिन यातायात सामान्य होने में करीब आधा घंटा और लग गया।
22189 जबलपुर से रीवा जाने वाली इंटरसिटी गाड़ी शाम साढ़े पांच बजे के बाद जबलपुर से रवाना हुई। यह गाड़ी स्लीमनाबाद स्टेशन तक पहुंची। यहां से जब आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया तो उसका प्रेशर ही खत्म हो गया। कुछ देर तक गाड़ी के पायलट ने खरीबी को दूर करने का प्रयास किया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो इसकी सूचना कंट्रोलर को दी। डाउन ट्रेक की सभी गाड़ियों को सुविधा के अनुरूप विभिन्न स्टेशन पर खड़ा करवा दिया।
अधारताल, देवरी, गोसलपुर, सिहोरा और डुंडी स्टेशनों पर यात्री एवं मालगाड़ियां खड़ी रहीं। यात्रियों के अनुसार करीब डेढ़ घंटे बाद किसी प्रकार से इंटरसिटी के इंजिन में वापस प्रेशर लाया जा सका और यातायात बहाल हो पाया। छोटे स्टेशन पर खड़ी सवारी गाड़ियों के यात्री भूख और प्यास से परेशान रहे। इन प्लेटफार्मों पर न तो खान-पान के स्टाल दिखे और न नलों से पानी निकला।