सहायक आबकारी आयुक्त की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, मारपीट के लगे गंभीर आरोप
बरेला में शराब दुकान की जांच करने पहुंचे सहायक आबकारी आयुक्त(assistant excise commissioner) संजीव दुबे पर गुंडागर्दी के आरोप लगे हैं। दुकान कर्मचारियों से मारपीट(liquor shop assault) का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। चलिए, जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
Publish Date: Sat, 19 Jul 2025 02:19:07 PM (IST)
Updated Date: Sat, 19 Jul 2025 02:19:07 PM (IST)
सहायक आबकारी आयुक्त की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल(फाइल फोटो)HighLights
- सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे पर गुंडागर्दी के आरोप लगे हैं।
- कर्मचारियों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
- वीडियो में वे कर्मचारियों को थप्पड़ मारते और धक्का देते नजर आ रहे हैं।
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। बरेला में शराब दुकान की जांच (liquor shop raid) करने पहुंचे सहायक आबकारी आयुक्त(assistant excise commissioner) संजीव दुबे(Sanjeev Dubey) पर गुंडागर्दी के आरोप लगे हैं। दुकान कर्मचारियों से मारपीट का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में संजीव दुबे शराब दुकान के अंदर कर्मचारियों को थप्पड़ मारते और धक्का देते नजर आ रहे हैं।
ठेकेदार अजय सिंह बघेल ने आरोप लगाया है कि सहायक आयुक्त वसूली के लिए दबाव बना रहे थे और मांग पूरी न होने पर कर्मचारियों से अभद्रता की गई। उन्हें दुकान सरेंडर करने की धमकी भी दी गई।
घटना गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि की है, जब दोनों पक्ष बरेला थाने पहुंचे। आबकारी विभाग ने दुकान के सेल्समैन उपेंद्र मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराई, वहीं उपेंद्र मिश्रा ने भी सहायक आयुक्त के खिलाफ शिकायत की है, जिसकी जांच जारी है।
वीडियो वायरल
गुरुवार को सहायक आयुक्त संजीव दुबे चार शराब दुकानों की जांच करने पहुंचे थे, जो कि ठेकेदार अजय सिंह बघेल के स्वामित्व में हैं। जांच के दौरान बार-बार हंगामे की स्थिति बनी रही और उसी दौरान एक दुकान में मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड(xcise officer controversy, viral video) हो गया।
वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी विभाग ने प्रेस नोट जारी कर सफाई दी कि गुरुवार को तीन वाहनों से अवैध शराब पकड़ी गई थी, जो इन्हीं दुकानों से जुड़ी थी और सेल्समैन उपेंद्र मिश्रा की संलिप्तता सामने आई थी। पूछताछ के दौरान कर्मचारियों ने जांच टीम से अभद्रता की थी।
ठेकेदार ने मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री को पत्र भेजकर आरोप लगाए हैं कि संजीव दुबे लंबे समय से छोटे व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं और दुकानें सरेंडर कराने का दबाव बना रहे हैं। यह भी सामने आया है कि संजीव दुबे पहले भी विवादों में रह चुके हैं इंदौर में ट्रेजरी चालान गड़बड़ी और भोपाल में शराब परिवहन मामलों में उनके खिलाफ जांच चल चुकी है। ताजा विवाद के बाद उन्होंने अपने कार्यालय पर एक नोटिस चिपकवाया है, जिसमें किसी भी आबकारी मामले के लिए सहायक जिला अधिकारी से संपर्क करने को कहा गया है।