नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेनों में अवैध वेंडर कमर्शियल विभाग और आरपीएफ की नाक के नीचे खाने की थाली बेंच रहे हैं। यह जानकारी सामने आने के बाद कमर्शियल विभाग और आरपीएफ ने इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को फर्जी बिल से खाना सप्लाई करने वाले ट्रेनों में अवैध खाना बेंचने वाले, पेंट्रीकार और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा के निर्देशन पर डीसीएम नितेश सोने द्वारा बुधवार को जबलपुर से इटारसी के बीच वंदे भारत ट्रेन व इटारसी से जबलपुर के बीच संघमित्रा एक्सप्रेस का निरीक्षण किया गया।इस दौरान अनुचित टिकट पर यात्रा कर रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया।
इतना ही नहीं संघमित्रा एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में अनियमितता मिलने पर उसके संचालक पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। रीवा से चलकर रानी कमलापति स्टेशन को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20174 का बुधवार की सुबह डीसीएम नितेश कुमार सोने द्वारा जबलपुर से इटारसी के बीच निरीक्षण किया गया। यात्रियों से सुविधाओं के विषय में जानकारी ली गई, इटारसी से लौटते समय डीसीएम चल टिकट निरीक्षकों एवं खान-पान निरीक्षक के साथ टिकटों की जांच की।
जिस पर अनारक्षित टिकट पर आरक्षित कोचों में यात्रा कर रहे लोगों को अलग किया गया। सामान्य श्रेणी की टिकट पर यात्रा करने वाले के विरुद्ध जुर्माना की कार्रवाई की गई। संघमित्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12295 की पेंट्रीकार का निरीक्षण किया गया। जिसमें पाई गई अनियमितताओं पर पेंट्रीकार संचालक पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। बुधवार को दिन भर चले इस अभियान में लगभग 175 यात्रियों को पकड़ कर उनसे लगभग 1 लाख 25 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है।