Jabalpur News : जबलपुर से गाडरवारा जा रही मालगाड़ी में लगी आग
Jabalpur News : कोयले से भरी मालगाड़ी के तीन डिब्बों में धुआं उठने लगा और देखते ही देखते उसमें आग गई।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Wed, 29 Nov 2023 01:47:52 PM (IST)
Updated Date: Wed, 29 Nov 2023 01:47:52 PM (IST)
HighLights
- माल गाड़ी जा रही थी गाडरवारा बरांझ एनटीपीसी प्लांट।
- 24 घंटे में यह दूसरी घटना है आग लगने की।
- आग के चलते ट्रेनों के आवागमन को रोका गया।
Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर के भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात कोयले से भरी मालगाड़ी के तीन डिब्बों में धुआं उठने लगा और देखते ही देखते उसमें आग गई। तत्काल इसकी जानकारी जबलपुर रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम के दी गई, तत्काल मौके पर फायर विकेट की गाड़ी रवाना हुई और आग बुझाई गई। 24 घंटे में यह दूसरी घटना है, जब आग के चलते ट्रेनों के आवागमन को रोका गया है। एक दिन पहले सोमवार की देर रात को भी भिटौनी रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी के एक डिब्बे आग लग गई थी।
माल गाड़ी जा रही थी गाडरवारा बरांझ एनटीपीसी प्लांट
मंगलवार की रात नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा स्थित बरांझ एनटीपीसी प्लांट जा रही मालगाड़ी के तीन बोगी में आग लग गई। आग लगने से स्टेशन में अफरा तफरी मच गई, जिसके बाद भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मालगाड़ी को खड़ा कर तत्काल रेल कंट्रोल को मैसेज किया गया और फिर मौके पर मालगाड़ी की आग बुझाई गई वहीं बिजली के सभी उपकरण तत्काल बंद कर दिए गए ताकि स्थिति अनियंत्रित ना हो।