जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेल प्रशासन के द्वारा यात्रियों को अच्छी सुविधाएं दिए जाने का प्रयास किया जाता है। पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) द्वारा प्रतीक्षा सूची को देखते हुए हमेशा ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाते रहे हैं। पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ एवं टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 12121/12122 जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के स्थान पर वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के स्थाई रूप से कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
आसानी से मिल जाएगी सीट : गाड़ी में एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के स्थाई कोच बढ़ने से 24 सीटें उपलब्ध होने से 24 यात्रियों को कंफर्म सीट आसानी से मिल जाएगी। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर कटनी मुड़वारा, दमोह एवं सागर* होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 12121/12122 जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन : गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर से निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन में गाड़ी संख्या 12122 निज़ामुद्दीन से जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में भी एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का कोच स्थाई रूप से बढ़ाया जा रहा है। यह गाड़ी अब परिवर्तित काम्पोजिशन 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित 22 कोचों के साथ चलेगी। रेलवे ने बताया कि यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है। अतः कंफर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। नियम का पालन ना करने वालों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।