पहले दोस्ती, फिर प्यार, शादी पर तकरार, थाने में FIR… चर्चा में जबलपुर HDFC बैंक की कैशियर महिला और ब्रांच मैनेजर की स्टोरी
Jabalpur News: 29 वर्षीय युवती ने रविवार की रात अपने बैंक मैनेजर उत्कर्ष जोशी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। युवती का आरोप है कि उत्कर्ष ने कार के अंदर उसके बाल खींचे और मारपीट की। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Publish Date: Tue, 29 Jul 2025 01:51:37 PM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Jul 2025 02:48:33 PM (IST)
मैनेजर और कैशियर के बीच कार में मारपीट हुई। (सांकेतिक चित्र)HighLights
- HDFC बैंक की मदन महल शाखा में पदस्थ हैं दोनों
- दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई
- युवती ने शादी का ऑफर किया, तो हुआ विवाद
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर: गहरी दोस्ती प्यार में बदल गई, बात शादी तक जा पहुंची, लेकिन जब युवती ने शादी की बात की, तो युवक ने मारपीट कर दी। मामला एचडीएफडी बैंक की मदन महल शाखा में प्रबंधक और वहां की कैशियर महिला कर्मी का है।
रविवार की रात उत्कर्ष जोशी मैनेजर और 29 वर्षीय युवती पनागर के लवली ढाबा में भोजन करने गए थे, इसी दौरान उनके बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। दोनों को आधा भोजन छोड़कर वापस कार में आकर बैठ गए।
… और उत्कर्ष ने कर दी मारपीट
- उत्कर्ष तेजी से कार चलाने लगा। जिस पर युवती ने आपत्ति की, तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इसी दौरान उत्कर्ष ने युवती के बाल पकड़कर जमकर मारपीट शुरू कर दी।
- युवती ने पुलिस को बताया कि मैनेजर उत्कर्ष लापरवाहीपूर्वक तेजी से कार चला रहा था। उसने कार रोकने और उसे उतारने बोला। इस पर वह भड़कते हुए उसके बाल पकड़कर खींचने लगा।
- बचाव के लिए उसने उत्कर्ष के हाथ में कांटा, तब उसने कार रोकी और तो वह उतरने लगी तो उत्कर्ष ने हाथ पकड़कर खींचा। दरवाजे लॉक कर लिए और उसके साथ कार के अंदर मारपीट करने लगा। जैसे-तैसे वह उससे छूटी और फिर लोगों से पूछकर पास ही पनागर थाने में पहुंची।