नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर/सिवनी। सिवनी के पेंच में स्वजन की शादी में पहुंचे गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक गैंग के चार सदस्यों को जबलपुर व सिवनी पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों में अब्दुल रज्जाक का पुत्र सरफराज, उसका भाई मोहम्मद महमूद, भतीजा अजहर व गुर्गा मोहम्मद सज्जाद शामिल हैं।
नया मोहल्ला रिपटा जबलपुर के निवासी इन आरोपियों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। ओमती थाने में आरोपितों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम था। आरोपितों को जबलपुर लाया गया है।
चारों आरोपित कार से रिसोर्ट पहुंचे थे। तलाशी में उनके पास से 10 राउंड लोडेड पिस्टल मिली। इस मामले में सिवनी के कुरई थाने में एफआइआर दर्ज की है। वहीं, ओमती थाने में पहले से सरफराज के विरुद्ध तीन, मेहमूद व अजहर के विरुद्ध दो व सज्जाद पर एक-एक मामला दर्ज है। मेहमूद पर कटनी के स्लीमनाबाद में भी आपराधिक मामला दर्ज है।
कई गंभीर आपराधिक कृत्यों में लिप्त रही गैंग के पकड़े गए सदस्य विजय नगर में आधी रात को की गई गुंडागर्दी के बाद पुलिस के निशाने पर आए गए थे। वर्ष 2021 में एक गैरेज में कार मरम्मत के लिए पहुंचे पहलवान गैंग के सदस्यों का अभ्युदय चौबे से विवाद हो गया था।
शहबाज ने गैरेज में खड़ी कार में तोड़फोड़ कर दी थी। युवक की हत्या का प्रयास किया था। मामले में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रज्जाक व शहबाज के घर में दबिश दी। जांच में कई घातक देसी-विदेशी हथियार मिले थे। रज्जाक के साथ ही शहबाज को पकड़ा था।
तब पकड़ा जेल में बंद रज्जाक के स्वजन ओमती के एक चश्मा व्यापारी के यहां नौ जुलाई को विवाह समारोह था। इसका आयोजन पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया क्षेत्र स्थित ओलिव रिसोर्ट में रखा गया। इसमें शामिल होने रज्जाक के भाई मेहमूद और भतीजे अजहर के सिवनी में छिपे होने की भनक जबलपुर पुलिस को लगी थी। नेतृत्व में रात 11 से सुबह छह बजे तक चप्पे-चप्पे को छाना। जांच में रज्जाक का पुत्र और एक गुर्गा भी हाथ लगा।