Jabalpur News : ट्रेन के स्लीपर कोच में मंजन, पेस्ट बेचते पाए गए अवैध वेंडर
Jabalpur News : रेलवे अधिनियम 147, 44 तथा बिना यात्रा टिकट के ट्रेन में सफर करते हुए पाए जाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम करते हुए 6200 रुपये का जुर्माना लगाया है।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Mon, 18 Mar 2024 10:10:52 AM (IST)
Updated Date: Mon, 18 Mar 2024 10:26:08 AM (IST)
HighLights
- रेल प्रशासन ने वेंडरों को पकड़कर जुर्माने की कार्रवाई।
- इनके पास न तो कार्ड थे न ही ये ड्रेस पर थे।
- कार्रवाई कर आरपीएफ के सुपुर्द किया गया।
Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। रेलवे ने इन दिनों ट्रेनों की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान अवैध वेंडर पर कार्रवाई की जा रही है। रविवार को ट्रेन के अंदर मंजन, पेस्ट आदि सामग्री बेचते हुए पाए जाने वाले दो वेंडरों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की।
रेल प्रशासन ने वेंडरों को पकड़कर जुर्माने की कार्रवाई
रेलवे के अनुसार जबलपुर सतना रेलखंड पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस रांची सुपरफास्ट के स्लीपर कोच में दो अवैध वेंडर मिले जो यात्रियों को मंजन, पेस्ट, तकिया, तेल आदि बेच रहे थे। रेल प्रशासन ने वेंडरों को पकड़कर जुर्माने की कार्रवाई। रेलवे अधिनियम 147, 44 तथा बिना यात्रा टिकट के ट्रेन में सफर करते हुए पाए जाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम करते हुए 6200 रुपये का जुर्माना लगाया है।
इनके पास न तो कार्ड थे न ही ये ड्रेस पर थे
ट्रेनों में वैद्य वेंडरों को लेकर रेल प्रशासन कार्ड जारी करता है लेकिन इनके पास न तो कार्ड थे न ही ये ड्रेस पर थे। वहीं जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन में भी जांच अभियान चलाया गया। बेटिकट एवं बेवजह घूमने वाले आधा दर्जन लोगों पर कार्रवाई कर आरपीएफ के सुपुर्द किया गया।