Jabalpur News : रीवा-रानीकमलापति समेत चार ट्रेनें पथरिया स्टेशन पर रुकेंगी
Jabalpur News : रेलवे ने दी है पंच कल्याण महोत्सव में आने और जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Mon, 06 Feb 2023 08:58:30 AM (IST)
Updated Date: Mon, 06 Feb 2023 08:58:30 AM (IST)

Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे अब ट्रेनों का अस्थाई स्टापेज दे रहा है। इस कड़ी में रेलवे ने पंच कल्याण महोत्सव में आने और जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने 10 फरवरी तक रीवा-रानीकमलापति समेत चार ट्रेनों को पथरिया स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई स्टापेज दिया है। विरागोदय तीर्थ महामहोत्सव कमेटी पथरिया द्वारा आयोजित किए जा रहे पंच कल्याण महोत्सव के दौरान यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को यहां पर रोका जाएगा। इसमें रीवांचल के अलावा कामायनी एक्सप्रेस, शिप्रा, विंध्याचल ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे के मुताबिक ट्रेन 12185 रानीकमलापति-रीवा रीवांचल को रात 2.38 को रूकेंगी। वहीं 12186 ट्रेन रात 12.23 पर ठहरेगी। इसके अलावा 11071 एलटीटी-बनारस कामायनी एक्सप्रेस को सुबह 8.15 पर और ट्रेन 11072 को कामायनी का रात 2.38 पर पथरिया स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इंदौर-हावड़ा 22912 शिप्रा ट्रेन को सुबह 8.33 को और 22912 को दोपहर 2.38 पर रोका जाएगा। इसके अलावा भोपाल-इटारसी विंध्याचल ट्रेन 11272 एक्सप्रेस को रात 12.13 मिनट पर और ट्रेन 11271 को रात 1.38 पर रोका जाएगा।