जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर की एमआर—4 सड़क के एकता चौक से जेडीए स्कीम नंबर—41 को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क जर्जर है। इस सड़क से रोजाना सुबह—शाम सैर करने युवा व बुजुर्गों के साथ ही जरूरतमंद नागरिकों की आवाजाही होती है। इस फोरलेन सड़क के गड्ढों के आस—पास गिट्टी व रेत जमा होने से रोज कोई न कोई फिसलकर गिरने से घायल होता है।
विजयनगर निवासी अभिषेक शुक्ला, राजेंद्र मिश्रा, संजय बारी, बलराम केवट बताते हैं कि जबलपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) शहर के आस—पास नया आवासीय क्षेत्र विकसित करने की जवाबदारी संभाल रहा है। इसलिए करीब 15 साल पहले जेडीए ने एमआर—4 सड़क के एकता चौक से भूलन, बसा गांव के आस—पास की जमीन अधिग्रहित की और यहां स्कीम नंबर—41 के तहत पं. ओंकार प्रसाद तिवारी नगर का विकास किया। तभी एकता चौक से स्कीम नंबर—41 को जोड़ने वाली करीब एक किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण कराया गया था। इसके बाद सिर्फ समय गुजरता गया, लेकिन जेडीए या नगर निगम ने इस सड़क का रखरखाव नहीं किया। नतीजा अब यह सड़क बद से बदतर हो गई है। इस सड़क पर दुपहिया वाहन गिरने से सवारों के घायल होने की घटनाएं लगभग रोज होती हैं। इस जर्जर सड़क से परेशान नागरिक वार्ड पार्षद, नगर निगम और जेडीए से शिकायत भी कर चुके हैं। नगर निगम और जेडीए के अधिकारी इस सड़क को दोबारा बनाने की जवाबदारी एक—दूसरे पर डालकर बचने की कोशिश करते हैं। यदि इन दोनों विभागों के बीच तालमेल बन जाए, तो नागरिकों की समस्या जल्द खत्म हो सकती है।
गिरकर घायल हुए बाराती: उन्होंने बताया कि दो दिन पहले एकता चौक से जेडीए स्कीम नंबर—41 की होटल की ओर एक बारात आ रही थी। बारात में शामिल युवा बैंड की धुन पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे। सड़क में गड्ढा होने से बारात में नाचते दो युवक फिसलकर गिरने से घायल हो गए। इन युवाओं के हाथ—पैर में चोटें आईं, जिन्हें कुछ लोग उठाकर डॉक्टर के पास ले गए।