Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर के यात्रियों की परेशानी फिर बढ़ने जा रही हैं। रेलवे ने जबलपुर से होकर दानापुर और बैंगलुरू जाने वाली ट्रेनों को रद कर दिया गया है। रेलवे के मुताबिक दक्षिण मध्य रेलवे, विजयवाड़ा मंडल के बल्लारशाह स्टेशन पर तीसरी लाइन का काम किया जा रहा है। इस वजह से ट्रेनों की आवाजाही रोकी गई है। इसके चलते इस मार्ग से गुजरने वाली यात्री गाड़िया को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त कर दिया है। इससे इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना होकर गुजरती वाली ट्रेनें रद रहेंगी।
रेलवे ने गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 24, 25 सितम्बर और 1, 2, 8, 9 अक्टूबर को रद रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 03252 बेंगलुरु -दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26, 27 सितम्बर एवं 3, 4, 10, 11 अक्टूबर, गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-बंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 सितम्बर एवं 3 अक्टूबर को और गाड़ी संख्या 03260 बेंगलुरु–दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28 सितम्बर एवं 5 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। वहीं रेलवे ने गाड़ी संख्या 03247 बेंगलुरु–दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28 सितम्बर एवं 5 अक्टूबर को, गाड़ी संख्या 03248 बेंगलुरु -दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर 2023 को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 सितम्बर एवं 6 अक्टूबर को । गाड़ी संख्या 03242 बेंगलुरु -दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1 एवं 8 अक्टूबर को, गाड़ी संख्या 06509 बेंगलुरु सिटी-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 सितम्बर एवं 2, 9 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 06510 दानापुर-बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 सितम्बर एवं 4, 11 अक्टूबर को , गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 सितम्बर एवं 4 अक्टूबर 2023 को, गाड़ी संख्या 03246 बेंगलुरु -दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 29 सितम्बर एवं 6 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।