वहीं दूसरी ओर इन ट्रेनों के जनरल कोच में कराए गए सभी आरक्षण रद कर दिए गए हैं। इन यात्री को रेलवे किराए की 100 फीसदी राशि रिफंड करेगा। जबलपुर रेल मंडल ने जबलपुर की 27 ट्रेनों में लगे जनरल कोच में जनरल टिकट की सुविधा शुरू करने का निर्णय ले लिया गया है। इस पर पिछले 7 दिनों से मंथन चल रहा है।
20 ट्रेनों में मिलेगी आरक्षित जनरल टिकट: पश्चिम मध्य रेलवे से लेकर जबलपुर रेल मंडल के कमर्शियल विभाग के अधिकारी ट्रेनों में बुक की जनरल टिकट की समीक्षा कर रहे हैं । 7 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा सोमवार से शुरू कर दी । वहीं 16 ट्रेनों में यह सुविधा 1 अप्रैल से शुरू होगी। शेष 4 ट्रेनों में 10 अप्रैल से जनरल टिकट की सुविधा शुरू की जाएगी । अभी भी 27 दिनों में से 20 ट्रेनों के जनरल कोच में 400 से ज्यादा टिकट आरक्षित है। 1 अप्रैल से कुछ कम संख्या होते ही इन्हें रद्द कर जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
इन ट्रेनों में आज से जनरल टिकट: जबलपुर से अंबिकापुर जाने वाली ट्रेन नंबर 11265, जबलपुर रीवा शटल नंबर 11705, दमोह से भोपाल के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस नंबर 22162, जबलपुर से रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 22181, जबलपुर से रीवा को चलने वाली इंटरसिटी 22188, विंध्याचल एक्सप्रेस 12722, इटारसी से प्रयागराज छौकी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 11117 यात्री गाड़ी में आज से जनरल टिकट लेकर यात्री सफर कर सकते हैं।