Jabalpur News : श्रीधाम एक्सप्रेस रुकने से पहले उतरना भारी पड़ा, कटा पैर
Jabalpur News : प्राथमिक उपचार करके एंंबुलेंस 108 से नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज भेजा गया।
Publish Date: Wed, 29 May 2024 09:48:16 AM (IST)
Updated Date: Wed, 29 May 2024 09:48:16 AM (IST)
HighLights
- मौके पर तुरत पहुंचकर प्राथमिक उपचार किया गया।
- चलती गाड़ी से उतर रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए।
- ट्रेन रुकने से पहले पैर फंस गया, जिससे खून की धार फूट पड़ी।
Jabalpur News : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर स्टेशन श्रीधाम एक्सप्रेस से यात्री को चलती ट्रेन से उतरना भारी पड़ गया। ट्रेन रुकती इससे पहले ही एक पैर फंस गया, जिससे खून की धार फूट पड़ी। मदद के लिए गुहार लगाई। आसपास रहे यात्रियों ने उप स्टेशन प्रंबंधक वाणिज्य हेमन्त पन्द्रे को सूचना दी। प्राथमिक उपचार करके एंंबुलेंस 108 से नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज भेजा गया।
चलती गाड़ी से उतर रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि 12191 श्रीधाम एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे 54 वर्षीय यग्वेन्द्र पटेल चलती गाड़ी से उतर रहे थे। तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर तुरत पहुंचकर प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद 108 से एंंबुलेंस नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज भेजा, जहां चिकित्सक उपचार में जुटे हैं। इस सूचना पर तुरंत उप स्टेशन प्रंबंधक वाणिज्य हेमन्त पन्द्रे एवं मेट्रो प्राइम के डॉ रोहित यादव सहित रेल सुरक्षा बल एवं शासकीय रेल पुलिस ने मौके पर पहुंचे।