जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मुकुनवारा बरगी निवासी राजेश विश्वकर्मा की अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। राजेश की हत्या उसकी प्रेमिका सावित्री सिंगरहा ने अपने पति अनिल सिंगरहा तथा रिश्ते के देवर शंकर सिंगरहा के साथ मिलकर की थी। सावित्री ने मुलाकात के बहाने राजेश को अपने घर बुलाया था। मांसाहार का सेवन कर व शराब पीने के बाद रात में राजेश सावित्री के घर में सो गया था। राजेश गहरी नींद में था तभी योजनाबद्ध तरीके से अनिल ने उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए राजेश ने चिल्लाना चाहा तो सावित्री ने उसका मुंह तथा शंकर ने पैर पकड़ लिया। जिसके बाद अनिल ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। राजेश के शव को उसी की मोपेड पर लादकर लाल बिल्डिंग के पास ले जाया गया। जहां मोपेड सहित शव को कुएं में फेंक दिया। कुएं में फेंकने से पहले शव को मोपेड में बांध दिया था। शव के हाथ पैर भी रस्सी से बंधे थे। बरगी व गढ़ा सीएसपी आइपीएस प्रियंका शुक्ला ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में घटनाक्रम की जानकारी दी। टीआइ संजीवनी नगर शोभना मिश्रा, टीआइ बरगी रितेश पांडेय मौजूद रहे।
यह है मामला-
राजेश विश्वकर्मा तीन अगस्त को शाम लगभग छह बजे अपनी बिना नंबर की मोपेड लेकर घर से निकला था। राजेश पेशे से ड्राइवर था, उसने स्वजन को बताया था कि किसी डाक्टर को उनकी कार से नरसिंहपुर लेकर जाना है। रात करीब 11.30 बजे राजेश ने अपनी पत्नी कविता से मोबाइल पर बात की। उसे बताया कि वह अनिल सिंगरहा से मिलने जा रहा है, जिसके बाद उसका पता नहीं चला। छह अगस्त को स्वजन की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस राजेश की तलाश कर रही थी। सात अगस्त को उसका शव संजीवनी नगर स्थित लाल बिल्डिंग के सामने एक कुएं में पाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से राजेश की मौत का उल्लेख किया गया था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने घटनास्थल का जायजा लेकर आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। जिसके बाद बरगी, संजीवनीनगर थाना तथा क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
अनिल को उठाया तो खुलते गए राज-
पुलिस ने घटना स्थल के पास स्थित लाल बिल्डिंग के ईडब्ल्यूएस क्वार्टर में किराए से रहने वाले अनिल सिंगरहा 42 वर्ष को पूछताछ के लिए उठाया। स्वजन ने पुलिस को बताया था कि अंतिम बार हुई बातचीत में राजेश ने अनिल सिंगरहा से मिलने जाने की जानकारी दी थी। पुलिस टीम ने दबिश दी तो घर पर अनिल सिंगरहा तथा उसका मौसेरा भाई झंडा चौक गढ़ा पुरवा निवासी शंकर सिंगरहा 32 वर्ष मिले। दोनों से पूछताछ की गई, जिसके बाद अनिल की पत्नी सावित्री सिंगरहा 35 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
नाजायज संबंधों से परेशान अनिल देता था आत्महत्या की धमकी-
कड़ी पूछताछ में सावित्री ने बताया कि राजेश से उसके नाजायज संबंध थे, जिसके चलते पति अनिल मानसिक रूप से परेशान था। वह बार बार आत्महत्या की धमकी देने लगा था। अनिल यह भी कहता था कि अब या तो राजेश जिंदा रहेगा या वो। राजेश से नाजायज संबंधों की वजह से घर में कलह मचने लगी थी, जिसके बाद उसने पति, देवर के साथ मिलकर राजेश की हत्या की योजना बनाई।
एक सप्ताह से बुला रही थी सावित्री-
सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि पति, पत्नी व देवर ने राजेश की हत्या की योजना बनाई, जिसके बाद सावित्री राजेश को फोन कर अपने घर बुलाने लगी। करीब एक सप्ताह तक राजेश उसके घर नहीं जा पाया। तीन अगस्त को राजेश ने सावित्री से मोबाइल पर बात की और बताया कि रात में वह उसके घर पहुंचेगा। सावित्री ने कहा कि आज घर पर कोई नहीं रहेगा इसलिए वह रात भर के लिए उसके पास आए। राजेश मांसाहार व शराब लेकर रात नौ बजे सावित्री के घर पहुंचा। मांसाहार व शराब का सेवन करने के बाद कहीं चला गया। रात 12 बजे वह फिर लौटा। बची हुई शराब पीकर फिर मांसाहार का सेवन किया। इसके सावित्री के कमरे में सो गया। योजना के अनुसार सावित्री ने पति व देवर को बुलाया और तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सावित्री के घर से शराब की खाली बोतल, हमले में प्रयुक्त डंडा तथा दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। आरोपित अनिल ने बताया कि उसने राजेश का मोबाइल तालाब में फेंक दिया था, जिसकी तलाश की जा रही है।