कार में फंसकर दूर तक घिसटा युवक
कैंट थाना क्षेत्र के यादगार चौक पर रविवार की रात करीब 8 बजे तेज रफ्तार इनोवा में फंसकर बाइक सवार युवक करीब एक किलोमीटर तक घिसटता रहा।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 04 Aug 2014 02:11:51 AM (IST)
Updated Date: Mon, 04 Aug 2014 02:11:51 AM (IST)
जबलपुर। कैंट थाना क्षेत्र के यादगार चौक पर रविवार की रात करीब 8 बजे तेज रफ्तार इनोवा में फंसकर बाइक सवार युवक करीब एक किलोमीटर तक घिसटता रहा। लोगों की नजर युवक पर पड़ी, जिसके बाद इनोवा सवार को अब्दुल हमीद चौक पर रोककर युवक को निकाला गया। इस बीच कार सवार तेजी से भाग निकला, जिसका लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन वह आर्मी केंटीन के अंदर चला गया, जिसके कारण लोग उसे पकड़ नही सके।
घटना के चश्मदीद गरीब नवाज कमेटी के सदस्य सैयद इनायत अली, इजहार खान, बाबू भाई और राजेन्द्र अग्रवाल ने घायल युवक को तत्काल एम्बुलेंस से सिटी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी रही। कमेटी के इनायत अली ने बताया कि घायल युवक पुल नं 2 कवर्धा हाउस निवासी पवन बिरहा उर्फ पिंटू पिता इंद्रपाल बिरहा है। इनायत अली के अनुसार उन लोगों ने पवन को टक्कर मारने वाली इनोवा क्रमांक एमपी 20 बीए / 4924 की जानकारी पुलिस को दे दी थी। इस मामले में कैंट पुलिस का कहना है कि नंबर के आधार पर वाहन मालिक के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं।