Jabalpur News: शक्तिपुंज एक्सप्रेस से पकड़ा गया सवा करोड़ का सोना, दो लोग हिरासत में
आयकर विभाग और आरपीएफ ने मिलकर की कार्रवाई
By Jitendra Richhariya
Edited By: Jitendra Richhariya
Publish Date: Sat, 29 Apr 2023 04:25:02 PM (IST)
Updated Date: Sat, 29 Apr 2023 04:34:34 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिनिधि। ट्रेनों में सोना और रुपयों को अवैध रूप से हवाला के जरिए लाने ले जाने के मामले बढ़ रहे हैं। जबलपुर में एक बार फिर ट्रेन में लगभग 1.25 करोड़ का 1 किलो 750 ग्राम सोना पकड़ा गया है। इसके साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और आयकर विभाग ने मिलकर की गई है। हिरासत में लिए गए दोनों लोगों से पूछताछ की गई। यह सोना हावड़ा से जबलपुर आई शक्तिपुंज एक्सप्रेस से पकड़ा गया।
ट्रेन को घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ाः
जानकारी अनुसार आरपीएफ पोस्ट जबलपुर पर इनकम टैक्स रेवेन्यू विभाग से अधिकारी आए एवं गाड़ी संख्या 11448 शक्ति पुंज एक्सप्रेस में गुप्त रूप से कार्रवाई करने आरपीएफ पोस्ट जबलपुर से संपर्क किया। जिसके बाद शनिवार दोपहर जबलपुर पहुंची ट्रेन की घेराबंदी कर यह कार्रवाई की गईय जिसमे उप निरीक्षक सुनीता जाट स्टाफ ने आयकर टीम के साथ स्टेशन पर घेराबंदी कर ट्रेन के बी-02 कोच से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा जिनके नाम फैज अहमद और जमील अहमद दोनों निवासी जबलपुर हैं। जिनके पास से सोना मिला। हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि हम लोग हावड़ा से जबलपुर तक उक्त गाड़ी से सोना लेकर आए हैं। उनके कब्जे से लगभग 1 किलो 750 ग्राम सोना जिसकी बाजार के अनुसार कीमत 1.25 करोड़ रुपये मिला। उक्त दोनों व्यक्तियों को आयकर विभाग की राजस्व टीम को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंपा गया। इनसे आगे की पूछताछ आयकर की टीम कर रही है। जानकारी अनुसार पकड़े गए लोग व्यापारी का सोना बता रहे हैं, जिसकी जांच की जा रही है।