नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur News)। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के मथुरा-पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशनों के बीच, मालगाड़ी दुर्घटना हो से रेल यातायात प्रभावित हुआ। इस वजह से कई ट्रेनों का मार्ग बदला। इनमें गुरुवार को हज़रत निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22182 निज़ामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस का अचानक मार्ग बदल दिया गया।
ट्रेन को वाया गाज़ियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए जबलपुर लाया गया। वहीं हज़रत निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12122 निज़ामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को भी इसी मार्ग से जबलपुर लाया गया।यात्रियों की इसकी जानकारी नहीं लगी, जिससे उनकी परेशान बढ़ गई।
दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा–काजीपेट–बल्लरशाह रेलखंड पर स्थित वारंगल–हसनपर्ती रोड-काजीपेट स्टेशनों के मध्य प्री–नॉन इंटरलॉकिंग होने से जबलपुर से रवाना होने वाली दो ट्रेनों का रद कर दिया है। इनमें जबलपुर-यशवंतपुर और जबलपुर-मदुरई एक्सप्रेस है।
रेलवे ने गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 सितंबर और पांच अक्टूबर को निरस्त रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 12193 यशवंतपुर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 सितंबर और छह अक्टूबर को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 02122 जबलपुर-मदुरई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर और तीन अक्टूबर 2024 को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 02121 मुदरई-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल 28 सितंबर और पांच अक्टूबर का रद रहेगी। इन ट्रेनों के रद होने से लगभग तीन हजार से ज्यादा यात्रियों का आरक्षण रद किया है।