Jabalpur Railway News: आयरन लोड करते वक्त पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे
Jabalpur Railway News: कछपुरा माल गोदाम के पास लूप लाइन में हुआ हादसा, ट्रेनों का आवागमन नहीं हुआ प्रभावित
By Sunil Dahiya
Edited By: Sunil Dahiya
Publish Date: Mon, 03 May 2021 08:43:43 PM (IST)
Updated Date: Mon, 03 May 2021 08:43:43 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर के मदनमहल रेलवे स्टेशन के पास कछपुरा यार्ड में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा सोमवार शाम तकरीबन साढ़े चार बजे उस वक्त हुआ, जब मालगाड़ी का रैक आयरन लोड़ होने के लिए यार्ड में लग रहा था। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ। जानकारी के मुताबिक आयरन ओर (लौह अयस्क) लोड करने जब एन-बाक्स मालगाड़ी को यार्ड की लूपलाइन में लगाया जा रहा था, तभी तब अचानक उसके कुछ डिब्बे पटरी से उतर गये. जिससे रेल कर्मचारियों में हड़कं मच गया।
तीन डिब्बे पटरी से उतरे: कछपुरा मालगोदाम में आयरन ओर की लोडिंग करने के लिए एन-बाक्स मालगाड़ी को शंटिंग करके प्लेस किया जा रहा था, इस दौरान अचानक मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे और कई मीटर तक घिसटते चले गये, जिससे रेल ट्रेक व स्लीपर को नुकसान पहुंचा। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि पटरियों को कितना नुकसान पहंुचा। इधर घटना की जानकारी जैसे ही रेलवे कंट्रोल रूम को लगी, तत्काल मुख्य रेलवे स्टेशन से क्रेन और दुर्घटना राहत गाड़ी घटना स्थल की ओर रवाना कर दी गई।
एक के बाद एक कर बजे तीन सायरन: जबलपुर रेलवे कंट्रोल रूम को जानकारी लगते ही स्टेशन प्रबंधन को खबर दी गई, जिसके बाद स्टेशन पर लगा सायरन एक के बाद एक कर तीन बार बजाया गया। सायरन सुनते ही दुर्घटना राहत ट्रेन के कर्मचारी हरकत में आए और 20 मिनट के भीतर ही घटना स्थल की ओर रवाना हो गए।