जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। गुवाहाटी और राजकोट जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने इस रूट पर एक स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन सतना और कटनी से होकर जाएगी। रेलवे द्वारा 05636 गुवाहाटी-राजकोट स्पेशल ट्रेन को 4 जनवरी को गुवाहाटी से चलाया जा रहा है। यह ट्रेन सुबह 9 बजे यहां से रवाना होकर 5 जनवरी को शाम 4.55 पर सतना से होकर जाएगी। यह ट्रेन कटनी से बीना होकर राजकोट जाएगी। इसके अलावा यह ट्रेन 5 जनवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सुबह 9:15 बजे और बीना 22.30 बजे पहुंचेगी। इधर गाड़ी संख्या 05637 राजकोट-गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 7 जनवरी को राजकोट स्टेशन से दोहपर 1:15 बजे पर रवाना होगी और रतलाम रात 11:25 बजे पहुंचेगी। वहीं यह ट्रेन रात को ही 1:50 बजे उज्जेन और दोपहर 12:30 सतना से होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय से रात 8:20 बजे गुवाहाटी स्टेशन पहुंचेगी।
इस ट्रेन में रेलवे ने 1 सेकेंड एसी, 11 थर्ड एसी और सात स्लीपर व दो जनरल कोच के अलावा दो पार्सल समेत 23 कोच लगाए हैं। । यह ट्रेन न्यू बोंगाईगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी जंक्शन, हाजीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, सतना, बीना जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, नागदा, रतलाम जंक्शन, छायापुरी, अहमदाबाद एवं सुरेन्द्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी।
सूरत से छपरा जाने वाली क्लोन ट्रेन में आज से लगेगा दो थर्ड एसी कोच
जबलपुर। नए साल में रहने अपने यात्रियों को लंबी वेटिंग से राहत देने में जुटा है। इस कड़ी में जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेन सूरत-छापरा में रेलवे अब लंबी वेटिंग से राहत देने अतिरिक्त कोच लगा रहा है। दरअसल इस ट्रेन में लंबी वेटिंग साल भर रहती है। खासतौर पर एसी कोचों में इस समस्या से निपटने के लिए रेलवे ने दो अतिरिक्त एसी कोच को स्थाई तौर पर लगा दिया है। अब लगभग 128 से ज्यादा सीटें ट्रेन में बढ़ जाएगी।
रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 09065 सूरत से छपरा स्पेशल क्लोन ट्रेन में आज से थर्ड एसी का एक कोच स्थाई तौर पर लग जाएगा। वहीं गाड़ी संख्या 09066 छपरा से सूरत स्पेशल क्लोन ट्रेन में अतिरिक्त कोच 4 प्रस्थान स्टेशन छपरा से 4 जनवरी से दो थर्ड एसी के अतिरिक्त कोच लगाया जा रहे हैं।
अब 22 कोच से चलेगी ट्रेन-
छापरा से सूरत के बीच चलने वाली ट्रेन 09065-09066 में अभी 21 कोच लगते हैं। अब नई व्यवस्था के बाद इसमें कुल 22 कोच हो गए हैं। अब इस ट्रेन में 10 की बजाए 12 थर्ड एसी कोच हो गए हैं। वहीं 8 स्लीपर और 1 जनरेटर कार, 1 एसएलआरडी सहित 22 कोचों के साथ यह ट्रेन चलेगी। इधर रेलवे ने यात्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे ट्रेन में सफर करने के दौरान कोविड 19 के नियमों का पालन करें।