सिंगरौली की युवती को झांसा देकर साथ रखा ... विवाह की बात करने पर मुकर गया फिर घर से निकाल दिया
मध्य प्रदेश के सिंगरौली से नर्मदापुरम की ट्रेन की प्रतीक्षा कर रही युवती को बातों की जाल में उलझाकर अपने घर ले गया। जबलपुर स्टेशन पर उसने युवती के साथ विवाह करने की सौगंध लिया और उसे अपने साथ रहने के लिए राजी कर लिया। घर पर युवती को अपनी पत्नी बनाकर रख लिया। युवत जब भी उससे विवाह के लिए कहती तो वह बात घुमा देता।
Publish Date: Thu, 28 Nov 2024 10:14:25 AM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Nov 2024 10:14:25 AM (IST)
घमापुर निवासी आकाश जायसवाल की सिंगरौली निवासी 25 वर्षीय युवती से पहचान हुई।HighLights
- घमापुर थाना क्षेत्र में मामला पंजीबद्ध।
- तीन माह तक पत्नी की तरह रखा।
- युवती से कई बार दुष्कर्म किया।
नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur News)। घमापुर निवासी एक युवक ने सिंगरौली निवासी एक युवती को विवाह का झांसा दिया। उसे अपने घर ले गया। लगभग तीन माह तक अपनी पत्नी की तरह रखा। उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। युवती ने जब विवाह के लिए दबाव बनाया तो युवक ने उसे घर से निकाल दिया।
![naidunia_image]()
सिंगरौली आरोपित के विरुद्ध शून्य पर मामला पंजीबद्ध कराया
पीड़िता वापस अपने घर सिंगरौली पहुंची। जहां, पर आरोपित के विरुद्ध शून्य पर मामला पंजीबद्ध कराया। सिंगरौली पुलिस की डायरी मंगलवार को घमापुर पुलिस के पास पहुंची, जिसके आधार पर आरोपित आकाश जायसवाल के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर, उसकी तलाश आरंभ कर दी गई है।
![naidunia_image]()
युवती ने आकाश को बताया कि 26 जून को नर्मदापुरम जाएगी
घमापुर निवासी आकाश जायसवाल की सिंगरौली निवासी 25 वर्षीय युवती से पहचान हुई। उसे युवती का मोबाइल नंबर ले लिया। दोनों फोन पर बातचीत करने लगे। युवती ने आकाश को बताया कि वह 26 जून को नर्मदापुरम जाएगी।
इस तरह हुई कथित प्रेम कहानी की शुरुआत ...
- युवती ने बताया था कि जबलपुर से उसकी ट्रेन है। इस पर आकाश संबंधित तिथि को जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा।
- दो अक्टूबर को विवाह की तिथि तय करने के लिए अड़ गई। विवाद होने पर आकाश ने उसे घर से निकाल दिया।
- युवती सिंगरौली लौट गई। जहां, पहुंचने पर उसने आरोपित के विरुद्ध पुलिस में शून्य में मामला पंजीबद्ध कराया।
- सिंगरौली से केस डायरी मिलने के बाद अब घमापुर आरोपित आकाश की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
लार्डगंज में युवती का पीछा किया, छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़े
वहीं जबलपुर के ही लार्डगंज थाना क्षेत्र में एक युवती का एक युवक ने पीछा किया। उसे अकेला देखकर रास्ते में रोका। छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर आरोपित युवक ने उसके साथ मारपीट की। उसके कपड़े फाड़ने लगा।
सूनसान जगह देखकर अश्लील कमेंट किए, छेड़ने लगा
पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय युवती मंगलवार रात को लगभग 12 बजे कहीं जा रही थी। उसे अकेला देखकर मनीष रैकवार नाम का युवक उसका पीछा करने लगा। सूनसान जगह देखकर उसने युवती को अश्लील कमेंट किए। फिर छेड़छाड़ करने लगा।
मारपीट करने पर युवती ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आए
विरोध के करने पर मारपीट करने पर युवती ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आए। तब आरोपित भाग गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।