नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर(Jabalpur News)। रोज की तरह शुक्रवार को भी जिम में अभ्यास करने पहुंचे एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गई। जबलपुर में यह पहला केस है जिसमें एक्सरसाइज के दौरान मौत हो गई। हालांकि मेट्रो सिटी में जिम में एक्सरसाइज करते वक्त दिल के दौरे से मौत की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
गोरखपुर थाना अंतर्गत एक प्रमुख जिम में हर रोज की तरह यतीश सिंघई (52) अभ्यास करने पहुंचे थे। जिम के स्टाफ ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार को सुबह करीब छह बजे यतीश अभ्यास करने पहुंचे थे। कुछ देर अभ्यास करने के बाद सुबह करीब पौने सात बजे के आसपास अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
उन्हें नजदीक के भंडारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से जिम में उनके साथ अभ्यास करने वाले अन्य साथी स्तब्ध रह गए। चिकित्सकों के मुताबिक यतीश को दिल का दौरा आया था।
हार्ट अटैक की कई वजह
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञों का मानना है कि दिल का दौरा पड़ने की कोई एक वजह नहीं होती। मौत की वजह काफी हद तक एक्टिव न होना भी है। इसके अलावा देर रात तक जागना और जल्दी उठना, डाइट फालो न करना, नशा करना आदि की वजह से भी हार्ट अटैक आता है।