Jabalpur Crime : सटोरिए दिलीप खत्री को पकड़ने महाराष्ट्र पुलिस से मांगी मदद
Jabalpur Crime : संभावित मोबाइल नंबर की लोकेशन तलाश रही पुलिस
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Sat, 08 Apr 2023 08:37:30 AM (IST)
Updated Date: Sat, 08 Apr 2023 08:37:30 AM (IST)

Jabalpur Crime : जबलपुर,नईदुनिया प्रतिनिधि। सटोरिया दिलीप खत्री की मोबाइल लोकेशन पुलिस को महाराष्ट्र में मिली है जिसके बाद पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस ने मदद मांगी है। मोबाइल नंबर के टावर लोेकेशन के जरिए दिलीप का पता लगाने और उसे पकड़ने की बात भी जबलपुर पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस से की है। वहीं बबला गुप्ता के मोबाइल फोन की टावर लोकेशन इंदौर पुलिस को भेजी गई है। जानकारी के अनुसार बबला का पता लगाने के लिए ने इंदौर पुलिस के उन अधिकारियों से भी संपर्क किया है, जो पूर्व में जबलपुर में पदस्थ रह चुके है।
पहले भी पुलिस ने सटोरिए दिलीप के खिलाफ कार्रवाई की थी। उसके गोपाल सदन स्थित एजेंसी और रसल चौक स्थित रेस्टारेन्ट में छापा मारकर लाखों रुपए बरामद किए थे। यह पूरी रकम सट्टे की थी। इसके अलावा दिलीप समेत उसके पिता मुरली खत्री और भाई संजय खत्री पर भी धोखाधड़ी और सट्टा के कई अपराध दर्ज किए गए थे। ज्ञात हो कि पुलिस ने मंगलवार की रात राइट टाउन में पितृ छाया अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर तरुण पवईया के फ्लैट पर छापा मारा था। जहां आइपीएल मैच पर अधारताल निवासी देवेश विश्वकर्मा सट्टा लिख रहा था। मौके से एक लाख तीन हजार रुपये, 12 मोबाइल फोन और एक करोड़ रुपये से अधिक का हिसाब-किताब भी मिला था।